UP FREE LAPTOP YOJANA : अगर आप उत्तर-प्रदेश के छात्र / छात्रा हैं और आपकी उम्र 18 से 25 साल है तो, उत्तर-प्रदेश सरकार आपको मुफ्त में टेबलेट देने जा रही है, आइये जानते हैं कि पूरा मामला क्या है—
|
प्रतीकात्मक तस्वीर |
उत्तर-प्रदेश – दरअसल पूरा मामला यह है कि अभी जल्दी ही उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय आदित्य नाथ योगी जी की तरफ से ये घोषणा किया गया है कि, उत्तर-प्रदेश के 1 करोड़ से ज्यादा छात्रों और प्रतियोगी परीक्षाओं में संघर्ष करने वाले युवाओं को योगी सरकार मुफ्त में टेबलेट प्रदान करेगी। माननीय आदित्य नाथ योगी जी ने कहा कि, यह कदम छात्रों और युवाओं के हित को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। जिससे हमारे छात्र / छात्रा और प्रतियोगी परीक्षाओं में संघर्ष करने वाले युवा ऑनलाइन घर बैठे अपने कोचिंग संस्थानों से जुड़कर अपनी पूरी तरह से परीक्षा की तैयारी आसानी से कर सकेंगे।
किन-किन युवाओं को इस योजना (मुफ्त में टेबलेट) के लाभ मिलेगा-
|
प्रतीकात्मक तस्वीर |
आपको बता दें कि उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय आदित्य नाथ योगी जी की तरफ से यह भी घोषणा किया गया है कि उत्तर-प्रदेश के सभी जिलों में अभ्युदय कोचिंग कि स्थापना कि जाएगी, इसी योजना को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने लगभग १ करोड़ उन युवा छात्रों को लाभ लेने का अवसर प्रदान किया है , जिनकी आयु 18 से 25 साल और वो स्नातक (B.A, B.S.C, B.Com etc.),परास्नातक (M.A, M.S.C, M.Com etc.), इंजीनियरिंग (B.Tech, M.Tech) और डिप्लोमा (Polytechnic) करने वाले छात्र हैं।
साथ उनको फ्री इंटरनेट भी मुहैया कराया जायेगा, जिससे छात्रों को डिजिटल रूप से किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।
यह फैसला कब और इसका पूरा बजट कितना है –
|
प्रतीकात्मक तस्वीर |
मुख्यमंत्री माननीय आदित्य नाथ योगी जी की तरफ से यह फैसला पिछले गुरुवार को अनुपूरक बजट पर विधान सभा को सम्बोधित करने के दौरान लिया गया। उन्होंने विधान सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के युवाओं के हित के लिए 3000 करोड़ रूपये का एक कोष तैयार किया जा रहा है, जिसमें विश्वविद्यालयों , वित्तीय सगठनो, और कॉर्पोरेट समूहों का भी बहुत बड़ा योगदान रहेगा। और ये भी बताया जा रहा है यह प्रक्रिया सितम्बर 2021 के अंतिम या अक्टूबर के महीने से शुरुआत कर दी जाएगी।
१ लाख स्किल्ड वर्कर को भी इस योजना (मुफ्त में टेबलेट) का लाभ-
|
प्रतीकात्मक तस्वीर |
इसके साथ ही १ लाख स्किल्ड वर्कर को भी इस योजना (मुफ्त में टेबलेट) का लाभ देने कि सरकार ने घोषणा कि है , जिससे उनकी रोजमर्रा कि जिंदगी बहुत आसान हो जायेगी।अभी तक कौसल विकास मिशन के तहत वेबपोर्टल https://sewamitra.up.gov.in और इसके एप्लीकेशन एवं कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों को रोजमर्रा से जुडी सेवाओं को दिया जा रहा है। इसीलिए सरकार कि तरफ से यह कदम उठाया जा रहा है जिससे स्किल्ड वर्कर को रोजगार भी मिलेगा जिससे उनकी आमदनी होगी। अगर आप भी स्किल्ड वर्कर हैं तो रोजगार के लिए इस पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं , उसके बाद उन्हें कौशल विकास मिशन की तरफ से ट्रेनिंग मुहैया कराइ जाएगी।
|
प्रतीकात्मक तस्वीर |
इस योजना के तहत जल्द ही सरकार इसके आवेदन की प्रक्रिया अपने सरकारी वेबपोर्टल https://sewamitra.up.gov.in पर शुरू करने वाली है जैसे ही इसके विषय में या इससे जुड़ी कोई जानकारी मिलती है हमारी टीम आपको सूचित कर देगी।
इस साइट्स पर हमारी टीम कड़ी मेहनत करके आपके लिए नयी-नयी जानकारी अपडेट जैसे- सरकारी योजना, बिज़नेस, लाइफ-स्टाइल, अपराधिक मामले, सेहत ,बैंकिंग न्यूज़, देश-विदेश, ब्रेकिंग न्यूज़, ऑनलाइन जॉब, वर्क फ्रॉम होम, पैसा कैसे कमाएं, और ऐसी कई महत्वपूर्ण जानकारी अपडेट करती रहती है।
आपको ये जानकारी कैसी लगी नीचे टिप्पणी में अपनी राय लिखिए और इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये और भी ऐसी ताज़ी अपडेट्स पाने के लिए हमें follow कीजिये।