Social Crime : पति ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया अपनी पत्नी के रेप का वीडियो


 मुंबई महाराष्ट्र :  पति ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया अपनी   पत्नी के रेप का वीडियो, फिर हुआ यू……

fist 1131143 1920 Social Crime : पति ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया अपनी पत्नी के रेप का वीडियो
प्रतीकात्मक तस्वीर

मामला यह है कि महाराष्ट्र में मुंबई के उपनगर देवनार में एक महिला ने बीते कुछ दिनों पहले शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका खुद का पति एक ब्लैकमेलर के साथ मिलकर उसे प्रताड़ित कर रहा है।  उसके बाद पुलिस ने अपनी कार्यवाई करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया।  खुलासा यह है कि उस ब्लैकमेलर ने महिला के पति को उसके अश्लील वीडियो भेजे थे। 



आज के युग में यह कोई नया मामला नहीं है बल्कि ऐसे बहुत सारे संगीन और आपराधिक मामले सुनने को मिलते है जो इंसानियत को सर्मसार करते रहते हैं।  ऐसा ही एक मामला पति पत्नी और वो का है।  जिसमे एक युवक ने दरिंदगी कि हद पार कर दी पहले युवती का रेप किया उसकी वीडियो बनाई और फिर उसके पति को ही भेज दिया।  अब पति अपनी पत्नी से तलाक लेने के लिए उसे प्रताड़ित करने लगा है।  

people 2576110 1920 Social Crime : पति ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया अपनी पत्नी के रेप का वीडियो
प्रतीकात्मक तस्वीर




दरअसल पूरा मामला यह है कि महाराष्ट्र में मुंबई के उपनगर देवनार क्षेत्र में सुरभि (बदला हुआ नाम )नाम कि एक महिला अपने पति के साथ रहती है।  बीते कुछ दिनों पहले एक दिन जब वह युवती घर में अकेली थी तब एक युवक मयंक (बदला हुआ नाम ) उस युवती के घर में किसी बहाने से गया, उसे घर में अकेला पाकर उसके साथ जबरन अश्लील हरकतें करने लगा।  युवती के विरोध करने पर उसने उसका रेप किया और उसकी वीडियो बना लिया। उसके बाद उसे बार – बार फ़ोन करके धमकाने लगा कि अगर तुमने हमको ५ लाख रूपये नहीं दिए तो मैं यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दूंगा। 

उसके कई बार ऐसा कहने पर उस युवती ने बस हाथ जोड़कर उससे वह वीडियो डिलीट करने के लिया याचना कि, क्योकि वह यह नहीं चाहती थी कि यह बात उसके पति को पता चल जाये और उसकी शादीशुदा जिंदगी में भूचाल आ जाये।  लेकिन उस दरिंदे ने सारी हदें ही पार कर दी, हद तो तब हुआ जब उस ब्लैकमेलर ने उस युवती के पति को ही वह वीडियो भेज दिया। 

composing 2391005 1920 Social Crime : पति ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया अपनी पत्नी के रेप का वीडियो
प्रतीकात्मक तस्वीर

अब पति भी कहा उसकी सुनने वाला था उसने तुरंत युवती को मरना पीटना शुरू कर दिया और तलाक के लिए जिद पर आ गया।  वह रोज अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने लगा।  सुनने में अजीब लगता है कि वह अपनी पत्नी का नहीं बल्कि उस ब्लैकमेलर का साथ देने लगा, जिससे उस युवती का जीना मुश्किल हो गया था।  


अंत में जब पत्नी को कोई उपाय नहीं सुझा तो उसने पुलिस स्टेशन में जाकर न्याय कि गुहार लगाई, और पूरे मामले को व्यक्त करते हुए अपने पति और उस ब्लैकमेलर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज़ कराई।  जिसके बाद पुलिस ने अपनी कार्यवाई करते हुए उस ब्लैकमेलर को गिरफ्तार किया जबकि उसका पति मुंबई से उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती अपने घर भाग गया था।  पुलिस ने उसको उसके घर से गिरफ्तार किया है।  

sculpture 1768950 1920 Social Crime : पति ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया अपनी पत्नी के रेप का वीडियो
प्रतीकात्मक तस्वीर


और दोनों लोगो पर जबरदस्ती छेड़छाड़, बलात्कार, और तमाम अन्य धाराओं सहित मामला दर्ज़ करके अपनी कार्यवाई में जुट गई हैं। ताकि उस युवती को न्याय मिल सके। 

आपकी इस आपराधिक और संगीन मामले के ऊपर क्या राय है हमे कमेंट करके जरूर बताएं और इन जैसे लोगो के साथ क्या करना चाहिए जो आज कल सोशल मीडिया को गलत ढंग से दुरूपयोग कर रहें हैं। 



इस साइट्स पर हमारी टीम कड़ी मेहनत करके आपके लिए नयी-नयी जानकारी अपडेट जैसे- सरकारी योजना, बिज़नेस, लाइफ-स्टाइल, अपराधिक मामले, सेहत ,बैंकिंग न्यूज़, देश-विदेश, ब्रेकिंग न्यूज़, ऑनलाइन जॉब, वर्क फ्रॉम होम, पैसा कैसे कमाएं, और ऐसी कई महत्वपूर्ण जानकारी अपडेट करती रहती है। 


आपको ये जानकारी कैसी लगी नीचे टिप्पणी में अपनी राय लिखिए और इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये और भी ऐसी ताज़ी अपडेट्स पाने के लिए हमें follow कीजिये।  


Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *