Online Frod : सतर्क हो जाइये- सिर्फ एक गलती और पल भर में आपका बैंक खाता साफ ……


 सतर्क हो जाइये- सिर्फ एक गलती और पल भर में आपका बैंक खाता हो सकता है पूरी तरह खाली —-

money 1428594 1920 Online Frod : सतर्क हो जाइये- सिर्फ एक गलती और पल भर में आपका बैंक खाता साफ ......
प्रतीकात्मक तस्वीर

जैसा कि आप सबको पता है जितनी तेजी से सारी बैंकिंग सेवाएं डिजिटल होती जा रही है, उतनी ही तेजी से हैकर और फ्रॉड करने वाले भी बहुत डिजिटल और एडवांस्ड हो गए हैं। क्योकि अब तो सबको पता हो गया है कि बैंक से नगद पैसे निकलकर ज्यादा दूर तक ले जाना बहुत रिस्की है। इसलिए लोग ज्यादातर अब डिजिटल पेमेंट की तरफ अपना ज्यादा रुख कर चुके हैं, जिससे उनके बैंक खातें में कुछ ना कुछ पैसा हमेशा पड़ा रहता है। और इसी का फायदा अब ये डिजिटल फ्रॉड कर रहे हैं। 

fraud prevention 3188092 1920 Online Frod : सतर्क हो जाइये- सिर्फ एक गलती और पल भर में आपका बैंक खाता साफ ......
प्रतीकात्मक तस्वीर

आपने बहुत सारे ऐसे ऑनलाइन फ्रॉड के मामले सुने होंगे कि कैसे ये धोखेबाज आपके बैंक खाते में सेंध लगाकर आपका बहुत भारी नुकसान कर देतें हैं और आप को उस टाइम पता भी नहीं चलता, जब आपके खाते से पैसा निकल जाता हैं उसके बाद आपके पास बैंक कि तरफ मैसेज आ जाता हैं। और फिर आप सर पर हाथ रखकर सोचतें हैं कि आखिर ये हुआ कैसे।  तब आप डिप्रेशन में आकर बैंक के चक्कर काटने लगतें हैं, और अंत में आपको मिलता कुछ नहीं बस टेंशन और निराशा ही हाथ लगती हैं।  

guy 2617866 1920 Online Frod : सतर्क हो जाइये- सिर्फ एक गलती और पल भर में आपका बैंक खाता साफ ......
प्रतीकात्मक तस्वीर


आपको बता दें कि ये आजकल जितने भी साइबर फ्रॉड हो रहे हैं कही ना कही आपकी लापरवाही या ना जानकारी होने कि वजह से ये लुटेरे आपकी बैंक में अपनी सेंध लगाने में कामयाब हो जातें है।  अब ये सब फ्रॉड होता कैसे है जिसके कुछ मुख्य वजह सामने निकलकर आएं हैं , तो चलिए आपको बतातें है कि कैसे होता है ये ऑनलाइन या डिजिटली फ्रॉड –

hacker 5332764 1920 Online Frod : सतर्क हो जाइये- सिर्फ एक गलती और पल भर में आपका बैंक खाता साफ ......
प्रतीकात्मक तस्वीर

१. ओटीपी (OTP)फ्रॉड – ये ओटीपी फ्रॉड क्या होता है, आपको बता दें कि आज कल हमारी बैंकिंग डिजिटली होने कि वजह से हमारा मोबाइल नंबर हमारे खाते से लिंक हो गया है जिससे हमें ऑनलाइन भुगतान करने में बहुत आसानी हो गयी है।  जैसे ही हम कही भुगतान करतें हैं हमारे मोबाइल के टेक्स्ट इनबॉक्स में  एक ओटीपी (OTP) जो ४ या ६  अंक का होता हैं , जिससे आप अपने आप को वेरीफाई करते हैं कि यह मैं ही हूँ। अब इस ओटीपी की समय सीमा भी तय होती हैं , १-१० मिनट तक अगर उतने समय में आपने भुगतान नहीं किया तो आपको ये प्रक्रिया दुबारा करनी होती हैं। बस अब धोखेबाज भी इसी तरह कि प्रक्रिया करतें हैं ,बैंक के अधिकारी बनकर कभी एटीएम रिन्यूअल करने को बोलेंगे कभी कोई और सरकारी अधिकारी जैसे- एलआईसी , इन्सुरेंस, आरटीओ , इत्यादि बनकर आपसे उनके द्वारा भेजा गया ओटीपी मांगेंगे जैसे आपने उनको बताया उसके बाद आपके खाता साफ। 

smartphone 1894723 1920 Online Frod : सतर्क हो जाइये- सिर्फ एक गलती और पल भर में आपका बैंक खाता साफ ......
प्रतीकात्मक तस्वीर



२. किसी तरह के एप्प को बिना जाने अपने मोबाइल में इनस्टॉल ना करें – कभी – कभी आपके टेक्स्ट मैसेज , ईमेल या व्हाट्सप्प पर आपके पास लुभावने सन्देश आते हैं जैसे- इस लड़की से बात करें, फ्री इनाम मिलेगा और भी ऐसे  इनाम या लकी ड्रा का लालच देकर आपको किसी लिंक पर जाने के लिए बोलेंगे या कोई आप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए बोलेंगे जैसे आपने ये सब करना शुरू किया आपके मोबाइल कुछ परमिशन मांगता हैं जैसे (Allow Photos and Media, Allow camera and mic, Allow phone & Contact etc.) अब आपने जैसे परमिशन दिया आपके मोबाइल का सारा सिस्टम फ्रॉड के कण्ट्रोल में हो जाता है। वो आपके मोबाइल हैक कर लेंगे आपको पता नहीं चलेगा अब आप जो जो करेंगे उनके कंप्यूटर स्क्रीन पर उनको सब दिखेगा। 

desperate 5011953 1920 Online Frod : सतर्क हो जाइये- सिर्फ एक गलती और पल भर में आपका बैंक खाता साफ ......
प्रतीकात्मक तस्वीर


अब आप सोच रहे होंगे कि क्या ऐसा सच में होता है तो हम आपको बता दे कि ऐसा १००% होता है।  जब आप अपने मोबाइल से सब कुछ परमिशन दे चुके हैं उसके बनाये गए एप्प को तो आपके मोबाइल का सारा डाटा उसके पास है जैसे- आपके फोटो गैलरी , आपके मैसेज , आपके कैमरा , रिकॉर्डिंग, फ़ोन, कांटेक्ट में जितने नंबर है, मतलब आप कहाँ क्या रखें हैं सब कुछ फ्रॉड को पता है अब आप जैसे कभी अपने बैंक एप्प से कही भुगतान करने के लिए पिन डालते है उस फ्रॉड को वो दिख जाता है इसके बाद वो अपना काम कर जाता है। 

अब जान लीजिये इन सब से बचा कैसे जाये और अपने मेहनत कि कमाई को सुरक्षित कैसे रखा जाये —

१. आपको कभी भी कोई बैंक या किसी अधिकारी का कॉल आये तो आप बिलकुल भी अपने एटीएम या ओटीपी (one time password)कि जानकारी ना दें। 

२. कोई भी बैंक आपसे आपके खाते कि पर्सनल जानकारी (एटीएम या ओटीपी) कॉल पर नहीं मांग सकता। 

३. किसी भी इनाम या लकी ड्रा का सन्देश आये तो उसके लालच में ना पड़े उसे तुरंत डिलीट कर दें। 

४. कभी भी अनावशयक किसी एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टाल ना करें जिसके बारे में आप नहीं जानते हों। 

५. किसी भी असुरक्षित या अनजान इंसान को अपने मोबाइल फ़ोन कभी ना दें , जिससे आपके नुकसान हो जाये। 

६. किसी भी ऐसी असुरक्षित लिंक पर मत जाये जिसकी शुरुआत https:// या www.  से ना हो। 

८. समय – समय पर अपने बैंक, ईमेल, एटीएम जैसे और एप्लीकेशन के पासवर्ड बदलते रहें। 

इस सन्देश को ज्यादा से ज्यादा लोंगो तक पहुंचाए ताकि उन सब की मदद हो जो इसके बारे में नहीं जानतें



इस सन्देश के जरिये हमारी टीम ने आपको सतर्क रहने और ऑनलाइन से होने वाले फ्रॉड से बचने के लिए आगाह किया हैं। अगर आप इन सब चीज़ों को सही तरीके से अपनाते हैं तो आप तभी अपने मेहनत से कमाए हुए पैसों को इन धोखेबाजो से सुरक्षित रख पाएंगे , ताकि इन डिजिटल सेंधमारों की सारी मेहनत बेकार हो जाए। 

cards 3252979 1280 Online Frod : सतर्क हो जाइये- सिर्फ एक गलती और पल भर में आपका बैंक खाता साफ ......
प्रतीकात्मक तस्वीर

इस साइट्स पर हमारी टीम कड़ी मेहनत करके आपके लिए नयी-नयी जानकारी अपडेट जैसे- सरकारी योजना, बिज़नेस, लाइफ-स्टाइल, अपराधिक मामले, सेहत ,बैंकिंग न्यूज़, देश-विदेश, ब्रेकिंग न्यूज़, ऑनलाइन जॉब, वर्क फ्रॉम होम, पैसा कैसे कमाएं, और ऐसी कई महत्वपूर्ण जानकारी अपडेट करती रहती है। 

आपको ये जानकारी कैसी लगी नीचे टिप्पणी में अपनी राय लिखिए और इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये और भी ऐसी ताज़ी अपडेट्स पाने के लिए हमें follow कीजिये।  


Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *