इन दिनों सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने कुछ तस्वीरों को पोस्ट किया है , जिसे देखकर सब लोग भी आश्चर्यचकित हो गये हैं , उस व्यक्ति की ओर से ये दावा किया जा रहा है कि उसने गूगल मैप्स (Google Maps) के जरिये जंगल के बीचो-बीच सोने की बहुत बड़ी खदान को ढूंढ निकला है।
प्रतीकात्मक तस्वीर |
आइये जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है कौन है वो शख्स जिसने ऐसा हैरतंगेज काम किया है-
जैसा कि आप सभी जानतें हैं कि दुनिया में कई बार ऐसी हैरान कर देने वाली बातें सामने आ आ चुकी है कि, कहीं किसी जगह खुदाई के दौरान बेशकीमती खजाने का खदान मिला, तो कहीं कई वर्षों की खोज के बाद किसी को खजाने हाथ लगता है , लेकिन अब इन सब बातों को भूल जाइये अब तो आप अपने मोबाइल या लैपटॉप के जरिये गूगल मैप्स की मदद से खजानो को ढूंढ कर आमिर बन सकतें हैं।
प्रतीकात्मक तस्वीर |
जैसा की इस शख्स ने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट के जरिये एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमे उसने यह दावा किया है कि, यह तस्वीर गूगल मैप्स से ली गयी है जिसमे एक जंगल के बीचोबीच सोने की बहुत बड़ी खदान साफ़-साफ़ दिखाई दे रहा है। जैसे ही उसने यह पोस्ट रेडिट साइट्स पर अपलोड किया वो बहुत तेजी से वायरल हो गई और सभी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई जिसे देखकर काफी सारे लोग हैरान हैं। उस शख्स का कहना है कि, गूगल मैप्स पर अमेरिका के एक घने जंगल में पेड़-पौधों के बीचोबीच पीले रंग की कोई चमकती चीज़ दिखाई दे रहा है ,और मेरा यह दावा है की यह चमकती हुई चीज़ सोने की खदान ही है, और उसने वह फोटो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की। यह फोटो कहाँ का और कब का है इसका पता अभी नहीं चला है लेकिन इसके बारे में जानने के लिए लोग बहुत बेताब हो रहें हैं।
प्रतीकात्मक तस्वीर |
वही कुछ लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं जैसे-
क्या ये ख़जाना सच में है- इस पोस्ट हुई चमकती तस्वीर ने लोगों को हैरान करने के साथ-साथ एक दूसरे से बहस भी करने पर मजबूर कर दिया है , इस तस्वीर पर काफी लोगों ने कमेंट करके अपनी राय दी है , एक शख्स ने कमेंट किया कि, उन्ही साडी कहानियों में से होगा जो पिछले कई सालों से पहले सोशल मीडिया पर वायरल होती आ रही हैं कि आज यहाँ सोने के सिक्कों का भण्डार मिला , इस खंडहर में किसी राजा की पुरानी दौलत हीरे, मोती, आदि मिले। वही पर कुछ लोगों ने कमेंट किया कि इसको पता करके सही लोकेशन पर जाकर सच और झूठ का पता लगाना चाहिए, अगर ये बात पूरी तरह सच हुई तो उस गूगल मैप्स वाले इंसान की किस्मत बदल सकती है।
कई लोगों से ने अपनी राय में बताया की ये कोई सोने की खदान नहीं है पेड़ पर सूरज की रोशनी पड़ने के कारण पेड़ मैप में पीला दिख रहा है कुछ लोगों ने हरे जंगल के बीच में इसे पीले रंग का पेड़ बताया , वही कुछ लोगों ने इसे पूरी तरह से भ्रम बताया है।
प्रतीकात्मक तस्वीर |
आपको बता दे की ये वाकिया आज नया नहीं है इससे पहले भी गूगल मैप्स के जरिये बहुत सी ऐसी भ्रमित करने वाली घटनाएं सामने आ चुकी हैं जो सोशल मीडिया के जरिये लोगों के बीच वायरल हो जाती हैं , जिससे लोग हैरानी में पड़ जातें हैं। उसी तरह अब इस तस्वीर में चमकती पीले रंग की चीज़ ने लोगों के बीच एक और नयी बहस को छेड़ दिया है , अब लोग इस बात को जानने के लिए उत्सुक हो गये हैं कि यह कहा तक सच है और कहाँ तक झूठ।