PM KISAN YOJNA : खुशखबरी-किसानों को अब 6000 की जगह मिलेंगे 12000 पीएम किसान सम्माननिधि योजना

PM Kisan Yojana : पीएम किसान सम्माननिधि योजना का लाभ पा रहे किसानों के लिए खुशखबरी अब खाते में 6000 की जगह मिलेंगे 12000 सालाना आइये जानतें हैं-

PM Kisan Yojana के तहत पूरे देश भर के किसानों के लिए बहुत बड़ी गुड न्यूज़ निकल के आई है। हमारी केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्माननिधि योजना का लाभ पा रहे किसानों की राशि को बढ़ाकर दोगुना करने जा रही है, यानि अब आपके खातें में 6000 की जगह 12000 रूपये मिलेंगे। 


उत्तरप्रदेश : आपको बता दें कि, किसानों के लिए एक बहुत अच्छी खबर निकल कर आ रही है, कि केंद्र सरकर किसानों के आय को दोगुना करने के लिए पीएम किसान सम्माननिधि योजना की राशि को दोगुना करने जा रही है, जिसमें किसानों को 6000 सालाना की जगह 12000 की राशि प्रदान की जाएगी। अगर आप पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे है तो हो सकता है की अगली क़िस्त से ही आपको 2000 की जगह 4000 रूपये आपके खाते में आने लगे।अगर आपको अभी तक पीएम किसान योजना की पिछली क़िस्त नहीं मिली तो जल्द ही पिछली और अगली सारी क़िस्त आपको मिलेगी।







कैसे मिलेंगे 2000 की जगह 4000 रुपये आइये जानतें हैं –

आपको पता होगा की केन्द्र सरकार (मोदी सरकार) दिसंबर 2018 में  किसानों के हित और उनकी समस्या को आसान करने के लिए पीएम किसान सम्माननिधि योजना की शुरुआत की और तब से जितने भी किसान इसके पात्र हैं उनको हर साल 6000 रूपये 3 किस्तों में यानि 2-2 हजार रूपये देती आ रही है। आपको बता दें कि, अभी तक केंद्र सरकार किसानों को 9 क़िस्त यानि 18000 रूपये उनके खाते में भेज चुकी है। और अगली किस्त के लिए किसानो की आय दोगुनी करने पर विचार कर रही है। इसका सीधा लाभ पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे किसानों को मिलने वाला है जिसमें  केंद्र सरकार किसानों को 6000 सालाना की जगह 12000 की राशि प्रदान कर सकती है। आपको बता दें पिछले कुछ दिनों पहले केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के साथ कुछ कृषि मंत्रियों की बैठक में पीएम किसान सम्माननिधि योजना की राशि को दोगुना करने पर चर्चा की गयी थी। हालाँकि अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं आया है। 

rupee 4395457 1920 PM KISAN YOJNA : खुशखबरी-किसानों को अब 6000 की जगह मिलेंगे 12000 पीएम किसान सम्माननिधि योजना
भारतीय मुद्रा 






कैसे उठायें इस योजना का लाभ आइये जानतें हैं-
  
अगर आप इस योजना के पात्र हैं और अभी तक आपको पीएम किसान सम्माननिधि योजना की एक भी क़िस्त नहीं मिली है तो आपको इस योजना में पंजीकरण(Registration) कराना होगा। यह बहुत आसान है अगर आप स्मार्ट फ़ोन चलातें है तो आप घर बैठे खुद से ही इस योजना में पंजीकरण (Registration) कर सकते हैं , या फिर आप अपने क्षेत्र के पंचायत सचिव या लेखपाल अथवा अपने किसी निकटतम जन-सेवा केंद्र पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकतें हैं। इसके कुछ दिनों बाद आपकी क़िस्त आपके बैंक खाते में आने लगेगी। 







खुद से इस योजना में पंजीकरण कैसे करें आइये पूरा प्रोसेस जाने –

अगर आपके पास एक स्मार्ट-फ़ोन या लैपटॉप है तो आप घर बैठे खुद से ही पीएम किसान सम्माननिधि योजना में अपना पंजीकरण आसानी से कर सकतें हैं आइये आपको पूरा प्रोसेस बतातें हैं कि कैसे आपको अपना पंजीकरण करना है –




>>सबसे पहले आपको Google पर टाइप करना है https://pmkisan.gov.in

>>फिर आपको Former Corner में New Farmer Registration पर क्लिक करना है या आप आगे दिए गए लिंक पर क्लिक करके फॉर्म को ओपन कर सकते हैं –फॉर्म खोलने के लिए यहाँ क्लिक करें 

>>अब आप अपने अनुसार select language पर क्लिक करके हिन्दी या अंग्रेजी भाषा का चुनाव कर सकते है
 >>अब अगर आप ग्रामीण क्षेत्र के हैं तो Rural Farmer Registration और यदि शहरीय क्षेत्र के है तो Urban Farmer Registration को चुनें 

>>अब नीचे वाले बॉक्स में अपना 12 अंको का आधार नंबर भरें 

>>अब नीचे v आकृति  पर क्लिक करके अपना राज्य चुने जिस राज्य के आप निवासी हैं 

>> इसके बाद आपको एक बॉक्स में एक 6 अंकों का  Image Code डालना है जो की उसी के निचे दिया होता है

>>फिर खोज (Search) बटन पर क्लिक करें  

former%2B1 PM KISAN YOJNA : खुशखबरी-किसानों को अब 6000 की जगह मिलेंगे 12000 पीएम किसान सम्माननिधि योजना
आप इस तस्वीर की सहायता ले सकते हैं 

इसके बाद आपके सामने पूरा फॉर्म खुल के आ जायेगा जिसमे आपको अपनी जानकारी देनी होगी जैसे-


पहली लाइन में आपको ये भरना है 
>> राज्य चुनें         >> जिला चुनें            >> तहसील चुनें         >> ब्लॉक चुनें             >> ग्राम चुनें 
दूसरी  लाइन में –
>>किसान का नाम    >> पुरुष/महिला    >>जाति    
तीसरी लाइन में –
>>किस प्रकार के किसान ग्रामीण/शहरीय  >>आधार यूआईडी पर टिक करें    >>आधार कार्ड चुने    
चौथी लाइन में –
>>आधार संख्या डालें  >>बैंक का IFSC कोड डाले जो पासबुक पर होगा >>अपने बैंक का नाम चुनें 
पांचवीं लाइन में –  
>>बैंक का खाता संख्या भरें   >>अपना पूरा पता भरें  >>क्लिक Submit for Aadhar Authentication
छठी लाइन में – 
>>मोबाइल नं दर्ज करे >>जन्म की तारीख जो आधार पर हो डाले >>पिता/माता या पति का नाम भरें    
अब  इसके बाद आपको अपने खेत की खतौनी का नकल सामने रखकर उसमे से पूरा डिटेल्स भरना है यहां single या Joint का ऑप्शन है अगर आप उस खातौनी में अकेले है तो single पर टिक करे और लोग एक साथ है तो जॉइंट पर टिक करें 

उसके बाद आखिरी लाइन में –
>>खतौनी का खाता सं डाले    >>खसरा सं डाले  >>आपके खेत का क्षेत्रफल कितना है भरें   

अब एक बार अच्छी तरह से अपनी सारी डिटेल्स पुनः चेक करके निचे Save पर क्लिक करें 

PM KISAN%2B2 PM KISAN YOJNA : खुशखबरी-किसानों को अब 6000 की जगह मिलेंगे 12000 पीएम किसान सम्माननिधि योजना
आप इस तस्वीर की सहायता ले सकते हैं




अब आपका पंजीकरण सफलता पूर्वक संपन्न हो जायेगा सरकार आपके द्वारा दी गयी जानकारी का मिलान करेगी कि आपके द्वारा दी गयी जानकारी सही है कि नही , यदि सारी डिटेल्स सही होगी तो आपका फॉर्म कुछ दिनों के भीतर वेरिफाई  कर दिया जायेगा और आपके खाते में पीएम किसान सम्माननिधि की राशि  आनी शुरू हो जाएगी। 

आपको अगर पता करना है की आपकी अब तक कितनी क़िस्त आ चुकी है तो यहाँ क्लिक करें 
उसके बाद आप अपना आधार नं / बैंक खाता नं / मोबाइल नं  डाल कर अपना स्टेटस चेक कर सकतें है। 




इस साइट्स पर हमारी टीम कड़ी मेहनत करके आपके लिए नयी-नयी जानकारी अपडेट जैसे- सरकारी योजना, बिज़नेस, लाइफ-स्टाइल, अपराधिक मामले, सेहत ,बैंकिंग न्यूज़, देश-विदेश, ब्रेकिंग न्यूज़, ऑनलाइन जॉब, वर्क फ्रॉम होम, पैसा कैसे कमाएं, और ऐसी कई महत्वपूर्ण जानकारी अपडेट करती रहती है। 


आपको ये जानकारी कैसी लगी नीचे टिप्पणी में अपनी राय लिखिए और इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये और भी ऐसी ताज़ी अपडेट्स पाने के लिए हमें follow कीजिये।  





Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *