Ration Card: राशन कार्ड से कटा इतने लोगों का नाम आपको बता दें इसमें फ्री में राशन लेने वाले ज्यादातर लोग शामिल हैं आइये जानते हैं कि आखिर वजह क्या है
उत्तर प्रदेश : जैसा कि आपको पता होगा जब से कोरोना महामारी का प्रकोप हमारे देश में आया है तब से देश के लगभग सभी राज्यों में गरीब अन्न कल्याण योजना के अंतर्गत सभी गरीब राशन कार्ड धारकों को राज्य सरकार हर महीने फ्री में राशन वितरित करती चली आ रही है। यह योजना सिर्फ देश के गरीब किसानों के लिए शुरू की गयी लेकिन इस योजना का लाभ बड़े-बड़े किसान भी ले रहें जो हर साल लगभग लाखों रूपये का अनाज सरकार को बेंचते हैं। और सरकार से फ्री राशन भी ले रहे हैं , ऐसे राशन कार्ड धारकों का सरकार ने राशन कार्ड निलंबित कर दिया है।
|
प्रतीकात्मक तस्वीर |
आपको बता दें कि, बीते कुछ दिनों पहले NIC (National Informatics Centre) जिसको हिंदी में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र कहतें हैं (जो की भारत सरकार का सूचना प्रौद्योगिकी में प्रमुख विज्ञान एवं बी प्रौद्योगिकी संस्थान है) ने लगभग 64 हजार ऐसे अपात्र राशन कार्ड धारकों की सूची जारी की थी। जिनकी जांच होने पर पता चला है की इनमे से 41 हजार कार्ड धारक ऐसे हैं जो कि गरीब अन्न कल्याण योजना का लाभ लेकर लगभग साल में 3-3 लाख रूपये का अनाज बेचने वाले थे , जिनके राशन कार्ड को सरकार ने निरस्त कर दिया है।
|
प्रतीकात्मक तस्वीर |
आपको जानकर हैरानी होगी कि 41 हजार कार्ड धारक में से सबसे ज्यादा फर्जी कार्ड धारक उत्तर प्रदेश के लखनऊ मंडल के हैं जिनकी संख्या 11 हजार के करीब है। इसमें से 2600 राशन कार्ड पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है , फिलहाल अभी कार्डों का सत्यापन का काम चल रहा है अभी तक 54 हजार कार्डों का सत्यापन पूरी तरह किया जा चुका है। जिसमे कुछ जगह सत्यापन के लिए दूसरे जिलों के राशन कार्ड नंबर गलती से भेज दिया गया है जिसको अब उस जिले में रहा है। इसी तरह उत्तर प्रदेश के बरेली मंडल में भी लगभग 9 हजार राशन कार्डों की सूची भेजी गयी थी जिसमे से करीब 8 हजार राशन कार्डों को निरस्त किया जा चुका है।
उत्तर प्रदेश में कुल लगभग 3 करोड़ 60 लाख राशन कार्ड जारी हैं , जिनमे कुल लाभार्थियों की संख्या लगभग 14 करोड़ 87 लाख (परिवार के सदस्य के हिसाब से) है। इनमे से 40 लाख 80 हजार राशन कार्ड अन्तोदय तथा 3 करोड़ 19 लाख राशन कार्ड पात्र गृहस्थी हैं। बीते समय में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय आदित्य नाथ योगी के कार्यकाल में लगभग 90 लाख अपात्रों के राशन कार्ड निरस्त किये गये हैं वहीं लगभग 1 करोड़ 2 लाख नए राशन कार्ड को भी जारी किया गया है।
|
प्रतीकात्मक तस्वीर |
अगर आप इस प्रकार के किसान हैं जिन्होंने 3 लाख से अधिक गेंहू / चावल
की बिकवाली 2020-21 में सरकारी क्रय केंद्र पर की है तो इस लिस्ट में फटाफट आप अपना राशन कार्ड चेक करे कि कही आपका भी राशन कार्ड निरस्त तो नहीं किया गया है-
इस साइट्स पर हमारी टीम कड़ी मेहनत करके आपके लिए नयी-नयी जानकारी अपडेट जैसे- सरकारी योजना, बिज़नेस, लाइफ-स्टाइल, अपराधिक मामले, सेहत ,बैंकिंग न्यूज़, देश-विदेश, ब्रेकिंग न्यूज़, ऑनलाइन जॉब, वर्क फ्रॉम होम, पैसा कैसे कमाएं, और ऐसी कई महत्वपूर्ण जानकारी अपडेट करती रहती है।
आपको ये जानकारी कैसी लगी नीचे टिप्पणी में अपनी राय लिखिए और इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये और भी ऐसी ताज़ी अपडेट्स पाने के लिए हमें follow कीजिये।
There are additionally lay bets, during which people guess on whether or not something won't occur earlier than a specified time. In the state of Nevada, USA, tax receipts simply from sports betting totaled $248.eight million in fiscal 12 months 2017. People with playing dependancy don’t all the time gamble incessantly. Together, playing interests spent more than $440 million on the measures—doubling the previous document for spending on ballot campaigns. Tribes and on-line gaming firms alike are sure to spend hundreds of hundreds of thousands extra in 바카라사이트 future lobbying and ballot measures—whatever it takes to win.