Wipro Bonus : 10 हजार रूपये को बना दिया 1664 करोड़ हैरान कर देने वाली बात है ना


Wipro : इस कंपनी ने 10 हजार रूपये को बना दिया 1664 करोड़ ,शायद आपको यकीन ना हो लेकिन यही सत्य है आइये जानते है-

Tech News :- आपको हो सकता है इस बात पर बिलकुल यकीन ना हो की भला कैसे कोई कंपनी 10000 रूपये को 1664 करोड़ बना देगी लेकिन उसके पीछे आपको धैर्य और समय देना होगा।अभी आपको सारी बाते पता होने के बाद पूरा यकीन हो जायेगा की ऐसा हुआ है और शेयर बाजार में होता आ रहा है। लेकिन उसके लिए आपको पूरी न्यूज़ पढ़ना होगा। हो सकता है आपके पैर के नीचे से जमीन खिसक जाये। 

thumb Wipro Bonus : 10 हजार रूपये को बना दिया 1664 करोड़ हैरान कर देने वाली बात है ना
प्रतीकात्मक तस्वीर 



विप्रो लिमिटेड(Wipro ltd.)भारत की तीसरी सबसे बड़ी आईटी (Information Technology) कंपनी है, जिसका मुख्यालय बेंगलूरु में स्थित है। इसकी स्थापना सन्न 1966 में एक व्यवसायी के पुत्र अज़ीम प्रेमजी ने किया था। और आज शायद कोई ऐसा नहीं होगा जिसको Wipro का नाम नहीं पता होगा। इस कंपनी का कारोबार इतना बड़ा है की अरबों-खरबों का कारोबार यह कंपनी हर साल करती है और मुनाफा तो हर साल भारी मात्रा में होता ही आ रहा है। आपको अगर शेयर बाजार (Stock Market) के बारे में पता है तो आप जानते हैं कि जब भी कोई कंपनी स्टॉक एक्सचेंज (NSE/BSE) पर लिस्ट होती है तो हम उसके शेयर खरीदकर उस कंपनी में हिस्सेदार बन जाते है चाहे वो 1000 रु. हो या फिर 100000 रूपये। जब कंपनी मुनाफा करती है तो सभी हिस्सेदारों को मुनाफा होता है और जब कंपनी को नुकसान होता है तो सभी हिस्सेदारों को नुकसान भी होता है। 

chart 1905225 1920 Wipro Bonus : 10 हजार रूपये को बना दिया 1664 करोड़ हैरान कर देने वाली बात है ना
प्रतीकात्मक तस्वीर








इसी तरह 1980 में विप्रो (Wipro) कंपनी में जिसने 10 हजार रूपये के इसके शेयर खरीद कर अपने पास रख लिया था आज  2021 में उन शेयरों की कीमत 1664 करोड़ से भी ज्यादा की हो गयी है। है ना सोचने वाली बात लेकिन इसके पीछे 40 साल का समय लगा है , और यही समय आपको रोडपति से करोड़पति यहाँ तक की अरबपति बना देता है। आपको समय की कीमत समझाना चाहिए  रातोंरात अमीर नहीं बन जाता आप पैसों की कीमत नहीं बल्कि समय देना सीखिए और फिर देखिये कैसे आप जीरो से हीरो बन जाते हैं। 



आइये अब आपको पूरे प्रूफ के साथ समझाते है कि 40 साल पहले कैसे 
विप्रो (Wipro) कंपनी में लगाए गए आपके 10 हजार रुपये आज 1664 करोड़ रूपये से ज्यादा बन गये –


आपको बता दें कि सन्न 1980 में विप्रो (Wipro) कंपनी के 1 शेयर की कीमत 100 रूपये थी। अगर किसी ने इसके 100 शेयर लिए होंगे तो 100 x 100 = 10000 रूपये का निवेश हुआ होगा। तब कंपनी का face Value 100 था।
उसके बाद 1981 में इस कंपनी ने 1:1 का बोनस दिया जिससे 100 शेयर 200 शेयर हो गये।
1985 में फिर कंपनी ने 1:1 का बोनस दिया जिससे 200 शेयर के 400 शेयर हो गये।
इसके बाद 1986 में कंपनी ने अपने face Value 100 रूपये को 10 रूपये करने के लिए 1:10 का स्टॉक स्प्लिट किया जिससे 400 शेयर 400 x 10 = 4000 शेयर बन गए।






उसके बाद 1987 में इस कंपनी ने 1:1 का बोनस दिया जिससे 4000 शेयर के 8000 शेयर हो गये।
फिर 1989 में इस कंपनी ने 1:1 का बोनस दिया जिससे 8000 शेयर के 16000 शेयर बन गये।
फिर 1992  में इस कंपनी ने 1:1 का बोनस दिया जिससे 16000 शेयर के 32000 शेयर बन गये।
फिर 1995  में इस कंपनी ने 1:1 का बोनस दिया जिससे 32000 शेयर के 64000 शेयर हो गये।
फिर 1997  में इस कंपनी ने 2:1 का बोनस दिया जिससे 64000 शेयर के 192000 शेयर हो गये।
इसके बाद फिर 1999 में कंपनी ने अपने face Value 10 रूपये को 2 रूपये करने के लिए 1:5  का स्टॉक स्प्लिट किया जिससे 192000 शेयर 192000 x 5 = 960000 शेयर बन गए। बाप रे बाप 
फिर 2004  में इस कंपनी ने 2:1 का बोनस दिया जिससे 960000 शेयर के 2880000 शेयर हो गये।
फिर 2005  में इस कंपनी ने 1:1 का बोनस दिया जिससे 2880000 शेयर के 5760000 शेयर हो गये।
फिर 2010  में इस कंपनी ने 2:3 का बोनस दिया जिससे 5760000 शेयर के 9600000 शेयर हो गये।
फिर 2017  में इस कंपनी ने 1:1 का बोनस दिया जिससे 9600000 शेयर के 19200000 शेयर हो गये।
फिर 2019  में इस कंपनी ने 1:3 का बोनस दिया जिससे 19200000 शेयर के 25600000 शेयर हो गये।

अब इस समय विप्रो (Wipro) कंपनी के 1 शेयर की कीमत 650 रूपये चल रही है अब हम कैलकुलेट करके आपको इसका रिजल्ट दिखाते हैं 
Wipro%2Bsplit%2Bbonus%2Bhitory Wipro Bonus : 10 हजार रूपये को बना दिया 1664 करोड़ हैरान कर देने वाली बात है ना
विप्रो शेयर बोनस 




25600000 x 650 = 1664,0000000 लगभग 1664 करोड़ रूपये आज के दिन है ना सोचने वाली बात यही नहीं शेयर पर आपको डिविडेंड भी मिलता है जो सीधा आपके बैंक खाते में आता है अगर उसको भी जोड़ दें तो ये रकम लगभग 1700 करोड़ बन जाएगी। लेकिन इतना बनाने में 40 साल धैर्य रखना पड़ा होगा , जो की बहुत कम लोगो के पास होता है। किसी चीज़ में पैसा लगाना मायने नहीं रखता बल्कि आपके पास समय कितना है वो मायने रखता है। 


अगर आप विप्रो (Wipro) कंपनी के बारे में नहीं जानते तो https://www.wipro.com/ पर जाकर कंपनी के बारे सारी जानकारी ले सकते हैं। 
इसके शेयर के बारे में जानने के लिए आप गूगल पर Wipro Share Price टाइप करें 




 

अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करके अच्छा खासा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास एक डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट होना चाहिए।  क्योंकि जैसे पैसे बैंक में रखे जाते हैं वैसे से हमारी डीमेट अकाउंट में रखे जाते हैं।  डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलना बहुत ही आसान है नीचे आपको Upstox  और Groww जैसे बड़े ब्रोकरेज का लिंक मिल जायेगा आप वहां पर जाकर बहुत ही आसानी से 10 मिनट के अंदर अपना डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलिए और शेयर बाजार में निवेश करके अच्छा खासा मुनाफा कमाइये। साथ ही नीचे आपको हमारे YouTube Channel का भी लिंक मिल जाएगा जिसमें हम शेयर बाजार से संबंधित शेयरों की जानकारी देते हैं जिसके माध्यम से आप अच्छे और बेहतरीन शेयरों की परख करके उसमें निवेश कर सकते हैं और मुनाफा कमा सकते हैं।

Upstox पर अपना Demat & Trading खाता फ्री में खोलें

Groww  पर अपना Demat & Trading खाता फ्री में खोलें


Subscribe to Our YouTube Channel







चेतावनी-


शेयर बाजार में निवेश करने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि शेयर बाजार जोखिमों से भरा होता है अगर आपको शेयर बाजार की जानकारी नहीं है तो किसी की टिप्स पर कोई इन्वेस्टमेंट ना करें वरना सारा रिस्क आपका ही रहेगा हमारी टीम ब्रेकिंग न्यूज़ इन हिंदी की तरफ से कहीं भी निवेश की सलाह नहीं दी जाती अगर आप किसी की वीडियो देखकर या पोस्ट को पढ़कर कहीं भी निवेश करते हैं तो हमारी  ठीक आपके लाभ अथवा हानि के लिए कोई जिम्मेदारी नहीं लेती। हमारा काम है आप तक सही और सटीक जानकारी पहुंचाना। ताकि आप भी जागरूक हो। 

यह भी पढ़ें – 






इस साइट्स पर हमारी टीम कड़ी मेहनत करके आपके लिए नयी-नयी जानकारी अपडेट जैसे- सरकारी योजना, बिज़नेस, लाइफ-स्टाइल, अपराधिक मामले, सेहत ,बैंकिंग न्यूज़, देश-विदेश, ब्रेकिंग न्यूज़, ऑनलाइन जॉब, वर्क फ्रॉम होम, पैसा कैसे कमाएं, और ऐसी कई महत्वपूर्ण जानकारी अपडेट करती रहती है। 


आपको ये जानकारी कैसी लगी नीचे टिप्पणी में अपनी राय लिखिए और इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये और भी ऐसी ताज़ी अपडेट्स पाने के लिए हमें follow कीजिये।  




Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *