ATM Frod – अगर ATM का इस्तेमाल पैसा निकालने के लिए कर रहें हैं तो भूलकर ये गलती ना करें वरना आपका बैंक खाता साफ़ हो सकता है


अगर आप ATM का इस्तेमाल करके पैसा निकाल रहें हैं तो भूलकर ये गलती ना करें वरना आपका बैंक खाते का बैलेंस कुछ मिनटों में जीरो हो सकता है आइये समझतें है पूरी बात को 




AVvXsEg5duOEYnHCAkhmplhJPTMy9fsw9H2nFOQYH Lv5jXmo3rLjFdriRiehyMHPxhn8uJsxFUu BCPlsTI4OlBcLW7Rjbg5 CZZtayOSbENKi4Z1T evA sOToV4F50wprGnGmgftYdZwQNu00 1gVSGnowR8rIkiD2LP4e0P9RPRve1xNttbHDgwFLxdvA=w423 h262 ATM Frod - अगर ATM का इस्तेमाल पैसा निकालने के लिए कर रहें हैं तो भूलकर ये गलती ना करें वरना आपका बैंक खाता साफ़ हो सकता है
प्रतीकात्मक तस्वीर 


आपको तो पता ही है कि बीते समय के मुकाबले आज का युग कितना आगे हो गया है। हमारी सरकार  हर एक चीज़ को डिजिटल बनाने का प्रयास कर रही है जिससे हमें किसी भी काम को करने के लिए कठिनाई का सामना न करना पड़ें। पहले जब हमको पैसे की जरुरत पड़ती थी तो हम बैंक का पासबुक लेकर बैंक में जाते थे और वहां घण्टो लाइन लगाकर अपनी बारी का इन्तजार करते थे कि कब हमको पैसा मिले कब हम घर आये और चोर-लुटेरों का डर भी लगा रहता था। हमारा कितना समय नुक्सान हो जाता था। लेकिन आज के समय में पैसा लेना कितना आसान हो गया है कही भी अपना अंगूठा लगाकर कुछ ही मिनटों के अंदर पैसा ले ले रहे। या फिर ATM मशीन में अपना कार्ड डालकर आसानी से पैसा जमा और निकाल पा रहें है, चाहे आप किसी देश में हों जितना आपको जरुरत है उतना पैसा आप निकाल लीजिये। 



AVvXsEhONj vxcDba1YCzZMIVNmmUdo0ER10tcB1A4LyPT7f5FouiYA1jHNGdeXd7WSNQeZAcA80dvEjz3mjXTRU4b5l1lSHTDNNekWT 5reYr5GJ7Z65aB5pdUKUs Ju1JwUmfr5P2v1Nc5jc2589EHSO3Q1OYCZ5NWjbLN2GlvvvqcFcNQ4uCGQ1Du I0Hqw=w464 h306 ATM Frod - अगर ATM का इस्तेमाल पैसा निकालने के लिए कर रहें हैं तो भूलकर ये गलती ना करें वरना आपका बैंक खाता साफ़ हो सकता है
प्रतीकात्मक तस्वीर 


जैसे अब सारा चीज़ डिजिटल हो गया है वैसे चोर और फ्रॉड भी अब डिजिटल तरीको से आपके पैसों को लूट रहें हैं। बीते कुछ सालों में एटीएम फ्रॉड की बहुत सारी घटनाएँ सामने आई है जिससे लुटेरे आम जनता को अलग-अलग तरीको से फंसाकार उनका बैंक खाता साफ़ कर देतें हैं। इसीलिए अगर आप के पास ATM कार्ड है और आपको सही से उसकी जानकारी नहीं है तो आप पूरी तरह से सतर्क रहिये वरना ये लुटेरे आपकी साड़ी जमा-पूँजी जो आपने अपने खून-पसीने से कमाई है वो एक पल में साफ़ कर देंगे। चलिए अब जानते है की इन सब फ्रॉड से आपको सतर्क कैसे रहना है, आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ,क्या सावधानी बरतनी चाहिए जिससे यह हादसा आपके साथ ना हो। 

1. ATM मशीन और रूम को अच्छे से चेक कर लें 




AVvXsEgdRi7olCRlMIxKz4EoUoKT0NQGXCe2XwJ w9pqx3jf0AxTFDsLbo 0jqZpw6y2kazFa fgaVUlvalvCfwv90I5x9jcilMWchvrsMF7JOJ8AIamPvFxyFAaFv9cE2y6csIdKsj52fZuTzj4d JQCq7EVr2kDontsCUsuoubOTl0cjCtEqukYTY4MPAWRA=w453 h306 ATM Frod - अगर ATM का इस्तेमाल पैसा निकालने के लिए कर रहें हैं तो भूलकर ये गलती ना करें वरना आपका बैंक खाता साफ़ हो सकता है
प्रतीकात्मक तस्वीर 


जब भी किसी भी जगह ATM का इस्तेमाल करने जाये उससे पहले रूम को चेक करें की CCTV के अलावा कही कोई संदिघ्ध कैमरा तो नहीं छुपाया गया है ज्यादातर ये बहुत छोटे वाई-फाई (Wi-Fi) कैमरे होतें जो लुटेरे कही भी चिपका देतें है और आपके कार्ड के नंबर को जान लेते है।  इसके अलावा कार्ड डालने वाली जगह को अच्छे से चेक करें की कोई अतिरिक्त डिवाइस तो नहीं रखी है अगर है तो सतर्क हो जाये कई बार ऐसा हुआ है कि लुटेरे कार्ड को Read करने वाली चिप लगा देते हैं वो आपके कार्ड को स्कैन करके सारी जानकारी चुरा लेते हैं। तो इस बात का विशेष ध्यान रखे। 




2. किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना ATM कार्ड ना दें 
AVvXsEhy3SrQwBLBV8sQOrAH2p2ExkoowDzIE0qwJ6RX60TjB iq1UHTJ vtAQgBZBA9NOzcml6AQurIQchLVN qx9VsZ3zxk0Jn5053INa3AAEpoSBNIWB 21IG xC0glWj3O lx 8iAVlgL1dso5p cWUt5127Lwf7sebvrBMKPykDQVSTHy5Cn49YzuokSg=w405 h255 ATM Frod - अगर ATM का इस्तेमाल पैसा निकालने के लिए कर रहें हैं तो भूलकर ये गलती ना करें वरना आपका बैंक खाता साफ़ हो सकता है
प्रतीकात्मक तस्वीर 


कई बार देखा गया है की लोग दूसरे को अपना कार्ड देकर पैसा निकलवाते है जिसको जानतें भी नहीं तो ऐसा बिलकुल भी ना करे अपने अलावा किसी और के साथ अपने कार्ड का नं० और उसका गुप्त पिन कभी शेयर न करें। क्योंकि लुटेरे इसी मौके का फायदा ज्यादा उठाते हैं वो उसी ATM के पास रहेंगे कि कोई बोले मेरा पैसा निकल दीजिये। जैसे आपका पैसा निकला वो आपको हूबहू दूसरा कार्ड पकड़ा देंगे जब तक आपको पता लगेगा वो अपना काम कर लेंगे किसी और ATM से जाकर आपका सारा पैसा निकल लेंगे। 

3. ATM मशीन ने अपना गुप्त पिन डालते वक़्त ये करें 




AVvXsEhcRupTlcqlTQZQaXSzgK3qVD2RYeUR TKPk JUc8prfEF3B2SvPI1 glrkmU4Z Bo8izizna8fJr9Rtl wp5g7AXPeYqXlj3v Rc600ub10Tg8q51C 5Og634aYdNva3KNlff9XDSA5 78S2UIR1g k8oPubCsrFRTF D1EeWi5FifMPiYR2eMJGLqeQ=w409 h319 ATM Frod - अगर ATM का इस्तेमाल पैसा निकालने के लिए कर रहें हैं तो भूलकर ये गलती ना करें वरना आपका बैंक खाता साफ़ हो सकता है
प्रतीकात्मक तस्वीर 


अगर आप एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर रहें तो ATM मशीन से पैसा निकालते वक़्त जब आप अपना अपना 4 अंकों का गुप्त पिन डाल रहे हो उस समय अपने दूसरे हाथ से उसको ढक लें। कई बार ऐसा होता है की लुटेरे ऊपर एक स्पाई कैमरा चिपका देतें हैं और आपके पिन को चुरा लेते हैं जिसके जरिये वह आपके बैंक खाते को साफ़ कर देतें हैं। 

4.ATM  छोड़ने से पहले ये अंतिम में ये काम जरूर कर लें 




AVvXsEiXKPiixHUKzrs51x l1YO1h xvpYfToAEy2vyz9cAWvahLZMf5eMBRYcRjs39 f ei5nuiPx5RJgRXf4IxYBD8EcAqbiUKUXeriNKLiBBtMbznvn8fHRvZzbDSUN5qxemiLiJR9VKHpw55lf9yetNPKdMA3mAhfNL6vVkDPBAOk Te5h1OoGmbrzA Q=w424 h305 ATM Frod - अगर ATM का इस्तेमाल पैसा निकालने के लिए कर रहें हैं तो भूलकर ये गलती ना करें वरना आपका बैंक खाता साफ़ हो सकता है
प्रतीकात्मक तस्वीर 

ऐसा बहुत से लोग करते है की पैसा मिला और वो कार्ड लिए और ATM रूम से बाहर निकल गए लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं करना चाहिए। जब आपका ट्रांसेक्शन पूरा हो जाये आप कैंसिल (Cancle) बटन को 1-2 बार जरूर दबा दें जिससे आपका सारा ट्रांसेक्शन पूरी तरह ख़त्म हो जाये।





इस साइट्स पर हमारी टीम कड़ी मेहनत करके आपके लिए नयी-नयी जानकारी अपडेट जैसे- सरकारी योजना, बिज़नेस, लाइफ-स्टाइल, अपराधिक मामले, सेहत ,बैंकिंग न्यूज़, देश-विदेश, ब्रेकिंग न्यूज़, ऑनलाइन जॉब, वर्क फ्रॉम होम, पैसा कैसे कमाएं, और ऐसी कई महत्वपूर्ण जानकारी अपडेट करती रहती है।

आपको ये जानकारी कैसी लगी नीचे टिप्पणी में अपनी राय लिखिए और इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये और भी ऐसी ताज़ी अपडेट्स पाने के लिए हमें follow कीजिये।  


Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *