प्रतीकात्मक तस्वीर |
1 नवंबर दिन सोमवार – कन्नड़ राज्योत्सव और कुट के अवसर पर बेंगलुरु तथा इम्फाल में बैंक में अवकाश रहेगा
3 नवंबर दिन बुधवार – नरक चतुर्दशी के अवसर पर बेंगलुरु में बैंक में अवकाश रहेगा
4 नवंबर दिन गुरुवार – दीपावली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन) तथा काली पूजा के अवसर पर बेंगलुरु को छोड़कर सभी राज्यों में बैंक में अवकाश रहेगा
5 नवंबर दिन शुक्रवार – अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई और नागपुर में दिवाली (बाली प्रतिपदा)/विक्रम संवंत नव वर्ष दिवस/गोवर्धन पूजा के अवसर पर बैंक में अवकाश रहेगा
6 नवंबर दिन शनिवार – भाई दूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/निंगोल चककूबा के अवसर पर गंगटोक, इम्फाल, कानपुर, लखनऊ और शिमला में बैंक में अवकाश रहेगा
7 नवंबर दिन रविवार – साप्ताहिक अवकाश के कारण पूरे भारत में बैंक में अवकाश रहेगा
10 नवंबर दिन बुधवार – छठ पूजा/सायं अर्घ्य के अवसर पर पटना और रांची में बैंक में अवकाश रहेगा
11 नवंबर दिन गुरुवार – छठ पूजा के मौके पर पटना में बैंक में अवकाश रहेगा
12 नवंबर दिन शुक्रवार – वांगला महोत्सव के अवसर पर शिलांग में बैंक में अवकाश रहेगा
13 नवंबर दिन शनिवार – महीने के दूसरा शनिवार पूरे भारत में बैंक में अवकाश रहेगा
14 नवंबर दिन रविवार – साप्ताहिक अवकाश के कारण पूरे भारत में बैंक में अवकाश रहेगा
19 नवंबर दिन शुक्रवार – गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक में अवकाश रहेगा
21 नवंबर दिन रविवार – साप्ताहिक अवकाश के कारण पूरे भारत में बैंक में अवकाश रहेगा
22 नवंबर दिन सोमवार – कनकदास जयंती के अवसर पर बेंगलुरु में बैंक में अवकाश रहेगा
23 नवंबर दिन मंगलवार – सेंग कुत्सनेम के अवसर पर शिलांग में बैंक में अवकाश रहेगा
27 नवंबर दिन शनिवार – महीने के चौथा शनिवार पूरे भारत में बैंक में अवकाश रहेगा
28 नवंबर दिन रविवार – साप्ताहिक अवकाश के कारण पूरे भारत में बैंक में अवकाश रहेगा
यह भी पढ़ें- सावधान – आपका आधार कार्ड कहाँ-कहाँ उपयोग किया जा रहा फटाफट इस तरह चेक करके जानिए
आपको एक बार फिर बता दें कि ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं अवकाश के दिनों पर भी काम करती रहेंगी. बैंक ग्राहक अवकाश के कारण अपने बैंक शाखाओं में पैसों का लेन-देन नहीं कर पाएंगे और ना ही कोई जरुरी कागजी काम को कर पाएंगे। हालांकि इन दिनों एटीएम, मोबाइल बैंकिंग की सुविधा पूर्णतया सक्रिय रहेगी।
इस साइट्स पर हमारी टीम कड़ी मेहनत करके आपके लिए नयी-नयी जानकारी अपडेट जैसे- सरकारी योजना, बिज़नेस, लाइफ-स्टाइल, अपराधिक मामले, सेहत ,बैंकिंग न्यूज़, देश-विदेश, ब्रेकिंग न्यूज़, ऑनलाइन जॉब, वर्क फ्रॉम होम, पैसा कैसे कमाएं, और ऐसी कई महत्वपूर्ण जानकारी अपडेट करती रहती है।
आपको ये जानकारी कैसी लगी नीचे टिप्पणी में अपनी राय लिखिए और इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये और भी ऐसी ताज़ी अपडेट्स पाने के लिए हमें follow कीजिये।