Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana : सरकार की तरफ से जल्द ही स्नातक परीक्षा पास कर चुकी छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा। कई विश्वविद्यालयों में इसका सत्यापन पूरा हो चुका है। अब शीघ्र ही छात्राओं के बैंक खातों में सरकार की तरफ से यह राशि ट्रांसफर की जाएगी जो कि 25000 से बढ़ाकर 50000 कर दी गई है। वित्त विभाग की तरफ से शिक्षा विभाग को 134 करोड़ रूपए के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। यह राशि 2018 के बाद स्नातक परीक्षा पास हुई छात्राओं को प्रदान की जाएगी।
पटना न्यूज़ | बिहार : आपको बता दें कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि के लिए बिहार में अलग-अलग विश्वविद्यालयों से स्नातक पास कर चुकी लगभग 2 लाख 20 हजार छात्राओं ने आवेदन किया है। अगर प्रोत्साहन राशि के हिसाब से कुल बजट आकलन किया जाए तो यह राशि लगभग 550 करोड़ होती है। जो सरकार के द्वारा इन छात्राओं को दिया जाना है। लेकिन अभी तक सरकार के द्वारा लगभग 30 हजार छात्राओं को यह राशि भेजी जा चुकी है। और लगभग 1 लाख 90 हजार छात्राओं को यह प्रोत्साहन राशि देना बाकी है। जो कि सरकार के द्वारा जल्द ही इन छात्राओं के बैंक अकाउंट में जल्द ही डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए भेजा जायेगा।
यह भी पढ़ें – Jyotish Shashtra – सोने से पहले रात को घर में करें ये काम,खुल सकता है आपके किस्मत का ताला
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना क्या है ?
बिहार सरकार के द्वारा सभी छात्राओं को अच्छी और उच्च शिक्षा को प्रोत्शाहित करने तथा उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए कन्या उत्थान योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा के लिए छात्राओं को प्रोत्शाहन राशि की रूप में 50 हजार रूपये दिए जाने का प्रावधान है। पहले यह राशि 25 थी लेकिन राज्य सरकार के द्वारा इसको अब बढ़ा दिया गया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए सभी स्नातक परीक्षा पास कर चुकी छात्राओं को आवेदन करना होता है। ध्यान दें ये सिर्फ बिहार राज्य के किसी भी महाविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होनी चाहिए। इस योजना में आवेदन करने की कोई उम्र निर्धारित नही है।
आपको ये जानकारी कैसी लगी नीचे टिप्पणी में अपनी राय लिखिए और इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये और भी ऐसी ताज़ी अपडेट्स पाने के लिए हमें follow कीजिये।