UP Free Laptop/Tablet Yojana 2021 : इन्तजार खत्म, यूपी में जल्द ही मिलना शुरू होगा फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन, योगी सरकार युवाओं की सूची कर रही तैयार


UP Free Laptop Yojana 2021 : उत्तर प्रदेश में जितने भी छात्र और युवा फ्री टैबलेट या स्मार्टफोन के लिए परेशान हैं। अब जल्द ही उनका इन्तजार खत्म होने वाला है। क्योंकि यूपी में जल्द ही मिलना शुरू हो होगा फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन, योगी सरकार उन सभी छात्रों और युवाओं की सूची तैयार कर रही है जो-जो इसके पात्र हैं। हमारी टीम की तरफ से आपसे अनुरोध है कि किसी झूठी अफवाहों पर ध्यान ना दें। क्योकि अभी तक ऑनलाइन की कोई भी प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी है। काफी सारे लोग लोगों को झूठी जानकारी देकर उलझा रहें हैं। कैसी होगी पूरी प्रक्रिया चलिए आपको सारी जानकारी विस्तार से बतातें हैं। 

UP Free Laptop Yojana 2021, UP Free tablet Yojana 2021, UP Free smartphone Yojana 2021, sarkari yojana, up sarkari yojana, yogi sarkar yojana, pm modi yojana,
प्रतीकात्मक तस्वीर



 

उत्तर प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना : अगर आप यूपी के छात्र-छात्रा या युवा है और आप फ्री टैबलेट या स्मार्टफोन पाने के योग्य हैं तो आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है। यूपी सरकार की तरफ से इसी महीने के अंत तक सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी। इसके लिए सरकार पूरी लिस्ट तैयार कर रही है। इस योजना से जुड़े लोगों को लाभन्वित करने के लिए यूपी सरकार के द्वारा हर जिले में एक कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में कुल 6 सदस्य होंगे जो सभी शिक्षण संस्थानों की सूची तैयार कर रहें हैं। 




यह भी पढ़ें- मरा हुआ इंसान कभी भी पानी में क्यों नहीं डूबता, क्या आप जानतें है





कैसे होगा आवेदन और कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ  –

आपको बता दें कि जिस शिक्षण संस्थान में छात्र-छात्रायें अभी तक अध्ययनरत हैं। और इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ के पात्र हैं, उन सब का डाटा पूरी सावधानी के साथ उनके शिक्षण संस्थानों द्वारा फीड किया जायेगा। चाहे वो विश्वविद्यालय , महाविद्यालय , या फिर अन्य कोई शिक्षण संस्थान हो। इसके लिए विद्यार्थियों को परेशान होने की जरुरत नहीं है। हाँ यदि आपके शिक्षण संस्थान में के द्वारा आपसे आपका डॉक्यूमेंट माँगा जाता है तो उसको आप वहां पर सबमिट करें। जब आपका सारा डाटा आपके शिक्षण संस्थान द्वारा फीड कर दिया जायेगा उसके बाद आपको इस योजना के अंतर्गत फ्री टेबलेट मिलने की जानकारी आपके मोबाइल पर दी जाएगी।


AVvXsEgAeqnsivzzqwa A 8xRF3f9nIJfijkzE0qWLLwVJbS fb46IDXOcsaNEgk19Jx8Rd0w1lQpo8YGkf vA Ag8v4oZCPuRskHK brT4ZkPC9Ry3epvr4Og4WlnFG6tzOb3vT4s4F h7shqzSRNQawzpt48I1zLmaL0N3B1oe rJUne0viWlRloY9CnwNNw=w384 h273 UP Free Laptop/Tablet Yojana 2021 : इन्तजार खत्म, यूपी में जल्द ही मिलना शुरू होगा फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन, योगी सरकार युवाओं की सूची कर रही तैयार
प्रतीकात्मक तस्वीर


 


यह भी पढ़ें- सावधान- अगर कर रहें हैं वीडियो कॉल पर बात तो, हो सकतें हैं इनका शिकार






कौन-कौन सा डॉक्यूमेंट आपको देना होगा –

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको इन डॉक्यूमेंट को तैयार करके रख लेना है ताकि जैसे ही आपके शिक्षण संस्थान में इसकी मांग हो आप तुरंत अपने सभी डॉक्युमेंट को सबमिट कर दें। 

1. आधार कार्ड 

2. निवास प्रमाण पत्र 

3. आय प्रमाण पत्र 

4. जाति प्रमाण पत्र (सामान्य वर्ग को छोड़कर) 

5. हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट का मार्कशीट एवं सर्टिफिकेट 

6. पासपोर्ट साइज फोटो 

7. मोबाइल नंबर 

आप इतना तैयार करके रख लीजिये और भी किसी डॉक्यूमेंट की सूचना मिलते ही आपको सूचित किया जायेगा या आप अपने विद्यालय या शिक्षण संस्थान से जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं।

AVvXsEiPcD1JVuaxxc 7nZxuVxXHqddhYkRPwPVqqfn55QiseD lhXcNFCcDKJHFzRrv5xLWkvGEUt4dLyMrT0whbDgJ4KKXKKNPuQ8MrH5EVrXjpzigrI6PXxmgrRrcUXskLtKI229yDu h3 ZkVfYxwP5iuI jcrqnzAVIRz4ZhbzOkh aJzdvepcnbWbtfw=w424 h272 UP Free Laptop/Tablet Yojana 2021 : इन्तजार खत्म, यूपी में जल्द ही मिलना शुरू होगा फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन, योगी सरकार युवाओं की सूची कर रही तैयार
प्रतीकात्मक तस्वीर


 



यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price : इन देशों में पानी से भी सस्ता मिलता है डीज़ल-पेट्रोल, यहाँ के लोगों को 15 रू में 10 लीटर पेट्रोल आराम से मिल जाता है




इन युवाओं को भी इस योजना का  मिलेगा लाभ –

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से फ्री टेबलेट या स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के अलावा कुछ अन्य लोगों को भी इसका लाभ दिया जायेगा जिसमे हमारे प्रदेश के युवा प्लम्बर , कारपेंटर , नर्स, इलेक्ट्रीशियन, AC मैकेनिक इत्यादि युवाओं को भी इस योजना से लाभन्वित किया जाना है। जिससे वे लोग प्रदेश के नागरिकों को और भी बेहतर सेवाएं प्रदान कर पाएंगे तथा अपनी जीविका को अच्छे और खुशहाल पूर्वक चला सकेंगें। किस वर्ग के लाभार्थी को फ्री टेबलेट प्रदान करना है तथा किसे स्मार्टफोन दिया जायेगा इसका चयन मुख्यमंत्री के स्तर से किया जायेगा। 




यह भी पढ़ें-

 एफिलिएट मार्केटिंग से घर बैठे महीने के लाखों कमायें

 लम्बे  समय तक जवान और  खूबसूरती का राज 




इस योजना के विषय तथा उद्देश्य में जानकारी –

  • इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश के सभी अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को फ्री में लैपटॉप/टेबलेट/स्मार्टफोन प्रदान किया जायेगा। 
  • इस योजना का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र को आगे ले जाना है। जिससे पढ़ने वाले छात्र-छात्रा अपनी पढ़ाई बेहतर ढंग से कर पाएंगे।
  • UP Free Tablet/Smartphone Yojana 2021 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 1800 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको यूपी सरकार की आधिकारिक वेबसाइट upcmo.up.nic.in पर अपना पंजीकरण करवाना होगा। ये काम आपके शिक्षण संस्थान द्वारा किया जायेगा। 
  • इस योजना के अंतर्गत आपको गतवर्ष की परीक्षा में कम से कम  65% से 70% अंक आये हों तभी आप इस योजना के पात्र होंगें। 
  • इस योजना के अंतर्गत पॉलिटेक्निक तथा आईटीआई करने वाले छात्रों को भी शामिल किया गया है।
  • इस योजना के माध्यम से छात्र-छात्रा इंटरनेट के माध्यम से अपनी पढ़ाई अच्छे ढंग से करके परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए भी प्रोत्साहित होंगे।










इस साइट्स पर हमारी टीम कड़ी मेहनत करके आपके लिए नयी-नयी जानकारी अपडेट जैसे- सरकारी योजना, बिज़नेस, लाइफ-स्टाइल, अपराधिक मामले, सेहत ,बैंकिंग न्यूज़, देश-विदेश, ब्रेकिंग न्यूज़, ऑनलाइन जॉब, वर्क फ्रॉम होम, पैसा कैसे कमाएं, और ऐसी कई महत्वपूर्ण जानकारी अपडेट करती रहती है। 


आपको ये जानकारी कैसी लगी नीचे टिप्पणी में अपनी राय लिखिए और इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये और भी ऐसी ताज़ी अपडेट्स पाने के लिए हमें follow कीजिये।  



Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *