UPTET Exam 2021 : आप को बता दें कि बीते हुए कल यानी 28 नवंबर 2021 दिन रविवार को उत्तर प्रदेश में यूपीटीईटी (UPTET) की परीक्षा होनी थी तथा भारी से भारी संख्या में छात्र एवं छात्राएं अपने-अपने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे। और परीक्षा चल ही रही थी लगभग परीक्षा खत्म होने में आधे घंटे का समय बचा था, लेकिन उससे पहले अचानक एक खबर आती है कि यूपीटीईटी (UPTET) का पेपर लीक हो गया है जिसके कारण आज की परीक्षा रद्द की जाती है जिसको सुनकर छात्रों के होश उड़ गये। आइये आपको पूरी जानकारी से अवगत कराते हैं।
UPTET यूपीटीईटी 2021 का पेपर हुआ लीक
यूपीटीईटी 2021 की परीक्षा का पेपर लीक हुआ जिसके चलते इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया है जैसे ही खबर आई कि यूपीटीईटी (UPTET) का परीक्षा प्रश्न पत्र लीक हो गया है। उसके बाद योगी सरकार ने रविवार को होने वाली UPTET Exam (उत्तर प्रदेश टीईटी शिक्षक पात्रता परीक्षा) 2021 को रद्द कर दिया। सरकार की ओर से बताया जा रहा है कि यह परीक्षा फिर से अगले महीने कराई जा सकती है। वहीं परीक्षा प्रश्न पत्र लीक करने के मामले में अभी तक यूपी पुलिस में 23 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें से 13 लोग प्रयागराज से हैं और 4 लोग लखनऊ से बाकी 6 लोग उत्तर प्रदेश के पड़ोसी राज्य बिहार के रहने वाले हैं।
वहीं कानून और व्यवस्था के अतिरिक्त महानिदेशक श्री प्रशांत कुमार ने कहा कि योगी सरकार ने परीक्षा को रद्द करते हुए यह भी कहा है कि हम जल्द ही दूसरी बार यूपीटीईटी (UPTET) की परीक्षा आयोजित करेंगे और सभी खर्चों को खुद वहन करेंगे। जितने भी छात्र छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा के उम्मीदवार हैं उनको चिंता करने की जरूरत नहीं है ना उनको फिर से फार्म भरना होगा और ना ही फिर से कोई अतिरिक्त परीक्षा शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता है।
योगी आदित्यनाथ भी हुए नाराज बोले सजा जरूर होगी
आप को बता दें इस पर यूपी के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर ट्वीट करके खुद कहा कि हमारे नौजवान भाइयों और बहनों के भविष्य के साथ यह जो खिलवाड़ किया गया है इसमें शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।आप सबको जो असुविधा हुई उसके जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होगी उनको सजा भी मिलेगी। योगी जी ने ट्वीट करते हुए यह भी कहा कि आपकी सरकार शुचितापूर्वक एवं पारदर्शी तरीके से परीक्षा सम्पन्नकराने के लिए कृत संकल्पित है यानी यह परीक्षा दोबारा से जल्द कराई जाएगी।
कैसे हुआ UPTET परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक
आपको बता दें कि इस पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने कहा कि उन्हें शनिवार देर रात से सूचना मिली कि यूपीटीईटी (UPTET) परीक्षा का प्रश्न पत्र कुछ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल किया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच की कार्यवाही शुरू कर दी, और कुछ लोगों को हिरासत में लिया और उनके कब्जे से प्रश्न पत्र की फोटो कॉपी भी जबकि की इसके बाद पुलिस ने सत्यापन के लिए फोटोकॉपी उत्तर प्रदेश सरकार को भेज दी। इसके तुरंत बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड जो की परीक्षा का पूरा आयोजन करा रहा था उसके साथ मिलकर प्रश्न पत्र की फोटो कॉपी को क्रश चेक किया जब सरकार को लगा कि यह सब फोटोकॉपी रविवार को होने वाली यूपीटीईटी (UPTET) की परीक्षा प्रश्न पत्र के पेपर सेट के मॉडल है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसके बाद सरकार ने तुरंत परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होने की पुष्टि की और उसके बाद परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया।
रविवार की सुबह जब परीक्षा रद्द होने की खबर मिली तो जितने भी उम्मीदवार परीक्षा केंद्रों पर मौजूद थे, यह सुनने के बाद हर परीक्षा केंद्रों पूरा हड़कंप मच गया। लेकिन राज्य सरकार ने घोषणा की कि अपने केंद्रों पर पहुंचे सभी उम्मीदवार उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPRCTC) की बसों से अपना प्रवेश पत्र दिखाकर बिना किसी किराए के वापस लौट सकते हैं। सरकार ने यह भी कहा कि यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) इस मामले की जांच पड़ताल करेगी और इसके लिए जिम्मेदार लोगों और संगठनों के खिलाफ कार्यवाही भी करेगी। मिली जानकारी के अनुसार जिस निजी एजेंसी को परीक्षा कराने का जिम्मा सौंपा गया था उसकी भी जांच की जाएगी और इस बेहूदा और गंदे काम के लिए जितने लोग शामिल हैं उन लोगों को बिल्कुल बक्सा नहीं जाएगा।
प्रतीकात्मक तस्वीर |