Corona news today : कोरोना के नये वेरिएंट “ओमीक्रॉन” ने दी भारत में दस्तक,डेल्टा वेरिएंट से 6 गुना खतरनाक है ये “ओमीक्रॉन”, भारत में 2 ओमीक्रॉन से संक्रमित केस मिले,पिछले 9 दिनों में 29 देशों में पहुंचा “ओमीक्रॉन”

Corona Omicron Variant : सावधान इंडिया कोरोना के नया वेरिएंट “ओमीक्रॉन भारत में भी दस्तक दे चुका है। भारत के कर्नाटक राज्य में 2 ओमीक्रॉन से संक्रमित केस मिलने से इस बात का खुलासा हुआ। आपको बता दें कि यह नया वेरिएंट पिछले वाले वेरिएंट “डेल्टा” से 6 गुना तेज गति से फैलता है। और यह एक आंकड़े के अनुसार पता चला है जिसमें पिछले 9 दिनों में लगभग 29 देशों में “ओमीक्रॉन” ने अपना पांव पसार दिया है।भारत सरकार इस हालात में अपनी पैनी नजर जमाए हुए हैं। लेकिन हम सब को सतर्क रहना है मास्क का प्रयोग जरूर करना है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानतें हैं









Omicron Virus : जैसा कि आप सभी जानते हैं कि साल 2020 की शुरुआत से कोरोनावायरस ने भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में कोहराम मचा रहा है इससे कितने लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा कितने लोगों को आर्थिक क्षति पहुंची बहुत भारी मात्रा में नुकसान ही नुकसान हुआ है। फिर कुछ दिनों की राहत मिली इसके बाद फिर कोरोना एक नए वेरिएंट डेल्टा के रूप में फिर से लौट आया। फिर से पूरी दुनिया इस वायरस की चपेट में आ गई। इसके बाद अलग-अलग देशों ने कोरोना टीकाकरण का काम जोरों-शोरों से करना शुरू किया इजिसके चलते हालात पर काबू पाया गया। लेकिन अब फिर से कोरोना डेल्टा वेरिएंट के बाद एक बहुत ही भयानक रूप बदलकर ओमीक्रॉन नाम के एक नए वेरिएंट के साथ शुरू हो चुका है।  यह वेरिएंट इतना खतरनाक है कि इसने 9 दिनों में लगभग 29 देशों में अपना पांव पसार दिया है।








ओमीक्रॉन भारत में कैसे पहुँचा? How to Enter Omicron in India?


आपको बता दें कि 24 घंटे के अंदर भारत में कोरोना के इस बहुत ही घातक और खतरनाक नये वेरिएंट ओमीक्रॉन के मिलने से एक खौफ बन चुका है।  क्योंकि यह वेरिएंट है ही इतना घातक कि खौफ बनना लाजमी ही है। बता दें कि भारत के कर्नाटक राज्य में जो 2 नए केस ओमीक्रॉन के सामने आए हैं उनमें एक व्यक्ति की उम्र 46 साल और दूसरे व्यक्ति की उम्र 66 साल है। और यह दोनों व्यक्ति दक्षिण अफ्रीका से कारोबार के सिलसिले में भारत आए थे। जहां से इस नए वेरिएंट ओमीक्रॉन की शुरुआत हुई। फिलहाल अभी दोनों ही मरीजों में ओमीक्रॉन के कुछ मामूली लक्षण ही पाए गए हैं, उन दोनों मरीजों को क्वारंटीन कर दिया गया है और उनसे जितने भी लोग मिले-जुले थे उनके बारे में पता करके उनकी भी जांच शुरू कर दी गई है।


Omicron, Corona Omicron Variant, Corona updates, corona news, covid 19, corona new variant,
प्रतीकात्मक तस्वीर




यह भी पढ़ें – PM Kisan Yojana : इस दिन आएगी पीएम किसान सम्मान्निधि योजना की 10वीं क़िस्त, इस तरह चेक करें अपने क़िस्त की स्टेटस





ओमीक्रॉन क्या है? What is Omicron?


ओमीक्रॉन Covid-19 कोरोना वायरस का एक नया वेरिएंट है जो कि इसके पिछले वेरिएंट डेल्टा से 5 से 6 गुना अधिक तेजी से फैलता है। और यह वेरिएंट बहुत ही ज्यादा खतरनाक और घातक है। इसकी शुरुआत दक्षिण अफ्रीका से हुई जहां 24 नवंबर 2021 को ओमीक्रॉन का पहला केस सामने आया था। वहीं से इस नए वेरिएंट का खुलासा हुआ। यह इतना खतरनाक क्यों है इस बात से पता लगाया गया 24 नवंबर 2021 से यह मात्र 9 दिनों के अंदर लगभग 29 देशों में फैल चुका है। जिसमें अगर कुल केस की बात करें तो ओमीक्रॉन के लगभग 373 केस अभी तक सामने आए हैं। जो कि इस वायरस के बहुत ही ज्यादा खतरनाक होने की पुष्टि कर रहें हैं।




यह भी पढ़ें – ATM Frod – अगर ATM का इस्तेमाल पैसा निकालने के लिए कर रहें हैं तो भूलकर ये गलती ना करें वरना आपका बैंक खाता साफ़ हो सकता है





चेतावनी-


दोस्तों ब्रेकिंग न्यूज़ इन हिंदी के द्वारा इस लेख के माध्यम से आपको आगाह करने के लिए यह जानकारी दी गई है क्योंकि आपने तो पिछले 2 सालों में कोरोना वायरस की तबाही तो देखी ही है। लेकिन इस नए ओमीक्रॉन जैसे खतरनाक वेरिएंट  से भी आपको सावधान रहना है, अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें, घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग जरुर करें , समय-समय पर अपने हाथों को सैनिटाइजर से धोते रहें, जितने भी कोविड-19 के नियम हैं उन सभी का आपको पालन करना है दोस्तों “जान है तो जहान है” इस महामारी से छुटकारा कब तक मिलेगी कुछ कहा नहीं जा सकता क्योंकि यह वायरस है बहरूपिया होता है, यह रोज नए-नए रूप बदलकर सामने आता रहता है। तो आप खुद को और दूसरों को भी कोविड-19 कोरोना वायरस के नियमों का पालन करने के लिए आगाह करें तथा सरकार के द्वारा बनाई गई गाइडलाइंस का पालन करें ताकि आप और हमारा देश दोनों सुरक्षित रह सके।





यह भी पढ़ें – अखिलेश यादव से लेकर आदित्य नाथ योगी , मायावती आदि सभी कौन-कौन से हथियार अपने पास रखते हैं


Amazing Facts : मरा हुआ इंसान कभी भी पानी में क्यों नहीं डूबता, क्या आप जानतें है





इस वेबसाइट पर हमारी टीम कड़ी मेहनत करके आपके लिए नयी-नयी जानकारी अपडेट जैसे- सरकारी योजना, बिज़नेस, लाइफ-स्टाइल, अपराधिक मामले, सेहत ,बैंकिंग न्यूज़, देश-विदेश, ब्रेकिंग न्यूज़, ऑनलाइन जॉब, वर्क फ्रॉम होम, पैसा कैसे कमाएं, और ऐसी कई महत्वपूर्ण जानकारी अपडेट करती रहती है। 


आपको ये जानकारी कैसी लगी नीचे टिप्पणी में अपनी राय लिखिए और इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये और भी ऐसी ताज़ी अपडेट्स पाने के लिए हमें follow कीजिये।  





Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *