Tax Information : सुनकर होश उड़ जायेंगे 🙉🙉कि दुनिया में नवजात बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्ग तक लगभग रोजाना टैक्स भरते हैं, वह कैसे आइए जानते हैं


Tax Payers In India : अभी तक तो शायद आप लोग यही सोचते हैं कि जिसके पास अधिक पैसा होता है अधिक कमाई होती है वही टैक्स भरता है। लेकिन आपको बता दें कि यह आपकी गलतफहमी है। लेकिन आपको बता दें भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में एक जन्मा हुये नवजात बच्चे से लेकर बड़े वृद्ध बुजुर्ग तक लगभग रोज टैक्स भरते हैं सुनकर शायद आश्चर्य हो रहा होगा लेकिन यह बात सत्य है। अभी आपको सारी जानकारी से अवगत करायेंगे इस लेख को ध्यान पूर्वक जरूर पड़ेगा ताकि आपको एक नई जानकारी मिल सके तो आइए जानते हैं। और इसको लोंगो तक शेयर जरूर कीजियेगा 👬👬👬





यह भी पढ़ें – ATM Frod – अगर ATM का इस्तेमाल पैसा निकालने के लिए कर रहें हैं तो भूलकर ये गलती ना करें वरना आपका बैंक खाता साफ़ हो सकता है

इनकम टैक्स क्या है (What is Income Tax)?

सबसे पहले आप इस बात को समझिए जो आपके दिमाग में चल रहा है कि जो बड़े-बड़े लोग हैं जिनके पास बहुत ज्यादा पैसा आ रहा है वही लोग टैक्स भरते हैं लेकिन नवजात बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्ग तक कैसे टैक्स भरते हैं। अब आप सोचेंगे तो हम तो भरते ही नहीं है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जो बड़े पैसे वाले टैक्स भरते हैं उसको इनकम टैक्स (Income Tax) कहा जाता है जोकि किसी भी व्यक्ति पर सरकार के द्वारा बनाई गई तय सीमा से ज्यादा कमाई होने पर लगाया जाता है। अगर हम बात करें भारत की तो अभी भारत में 1 साल के अंदर 2.5 लाख तक कमाने वाले लोगों पर कोई टैक्स नहीं है। जब आप उससे ऊपर की आमदनी करते हैं तब आप इनकम टैक्स (Income Tax) के दायरे में आते हैं। तो चलिए बात करते हैं कि कैसे छोटे से बड़े लोग रोज टैक्स भरतें हैं।







यह भी पढ़ें – सावधान – आपका आधार कार्ड कहाँ-कहाँ उपयोग किया जा रहा फटाफट इस तरह चेक करके जानिए

टैक्स सम्बंधित जानकारी (Tax Related Information)

अब आपको बताते हैं कैसे पूरी दुनिया में छोटे से लेकर बड़े बुजुर्ग तक रोजाना टैक्स भरते हैं तो सबसे पहले आप देखिए आप रोज बाजार से कोई ना कोई चीजें जरूर लेकर आते हैं चाहे वह खाने-पीने वाली हो, चाहे वह कोई दवाई हो और चाहे वह किसी अन्य जगह इस्तेमाल की जाने वाली हो जैसे- बच्चों के डायपर से लेकर दूध, चॉकलेट, चिप्स, टूथपेस्ट,टूथ ब्रुश,  साबुन, कपड़ा, जूता-चप्पल, तेल, मसाला, चीनी इत्यादि हजारों सामान आप उपयोग में लाते ही हैं जिस पर सरकार के द्वारा टैक्स लगा होता है। और आप उसके पैकेट पर भी देखेंगे तो आपको जहां “अधिकतम खुदरा मूल्य MRP. (Maximum Retail Price) लिखा होता है ठीक उसके नीचे सभी कर सहित (Inclusive of All Taxes)” भी लिखा मिल जायेगा, जिसका मतलब होता है कि इस दाम (Price) में सभी टैक्स को भी जोड़ा गया है। तो जानकर हैरानी हुई कि नहीं हुई  शायद कुछ लोगों को पहले से भी इस बात का पता होगा लेकिन जिन को नहीं पता वह आज से यह जान ले कि हम लोग रोज टैक्स भरते हैं।




यह भी पढ़ें – Aadhaar Card Updates : सरकार जल्द ला रही Aadhaar 2.0, आधार कार्ड को अंतरराष्ट्रीय पहचान पत्र बनाने की चल रही तैयारी,आधार कार्ड को मिलेगा इंटरनेशनल आईडेंटिटी का दर्जा

ऑनलाइन टैक्स (Online Tax)-

ऑनलाइन के माध्यम से भी हम लोग टैक्स भरते हैं वह कैसे तो आपको बता दें आप अगर अपने मोबाइल का कोई रिचार्ज करते हैं, बिजली का बिल जमा करते हैं, आप अगर विद्यार्थी हैं कोई ऑनलाइन फॉर्म भरते हैं उसका पेमेंट करते हैं, ऑनलाइन शॉपिंग करके कोई भी चीज मंगवाते हैं तो हर जगह आपको उस पर टैक्स (Tax) जोड़कर पेमेंट करना होता है जो कि हम सभी लोग करते हैं। और यह चीज दिमाग में नहीं आती कि हम लोग भी रोज टैक्स भरते हैं।





यह भी पढ़ें – घरेलू नुस्खे : सर्दी-खांसी जुकाम का रामबाण इलाज, पैसे को बिना वजह मत करिए बर्बाद, बस इस घरेलू नुस्खे को करके देखिए एक बार, सर्दी खांसी जुकाम पर तुरंत असर करता है यह नुस्खा

Ques. क्या आप टैक्स भरतें हैं (Are You Taxpayer)?


i am a taxpayer, taxpayers in india, tax information,
प्रतीकात्मक तस्वीर 



अब अगर आपसे कोई भी पूछे कि आप टैक्स भरते हैं तो सीना ठोंक के बोलिये हाँ मैं रोज टैक्स देता हूँ। वो कैसे टैक्स भरते हैं आप उन्हें इस तरह बता सकते हैं। आपको बता दें कि यहां इनकम टैक्स (Income Tax) की बात नहीं हो रही है यहां गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) की बात हो रही है। अगर कोई आपसे पूछे आप इनकम टैक्स भरते हैं जो कि आपकी 2.5 लाख से अधिक की आमदनी पर लगता है। तो अगर आप नहीं भरते हैं तो बोल सकते हैं नहीं हम इनकम टैक्स नहीं भरते क्योंकि हमारी इतनी आमदनी ही नहीं है। लेकिन अगर कोई आपसे यह पूछ ले कि आप टैक्स भरते हैं तो आप तुरंत बोलिये हां हम रोज टैक्स भरते हैं आपको सोचने की बिल्कुल जरूरत ही नहीं है। आप कैसे टैक्स भरते हैं हमने आपको सारी जानकारी अच्छे तरीके से समझा दिया। हमें तो लगता है जितना लोग इनकम टैक्स में पैसा नहीं भरते होंगे उससे ज्यादा एक आम आदमी गरीब आदमी जो रोज 100-200 कमाता है,चाहे वह रिक्शा चलाता हो या कहीं मजदूरी करता हो। वह भी साल भर में खाने पीने वाली चीजों से लेकर हर एक समान पर उससे कई ज्यादा टैक्स दे देता है।

indian currency, indian rupya, bhartiy mudra, indian money,
भारतीय मुद्रा



यह भी पढ़ें – Whatsapp New Tricks 2021: अब 5 लोगों की टेंशन खत्म, इस ट्रिक से आप एक साथ 250 लोगों को भेज सकेंगे मैसेज, कमाल की है यह सेटिंग, सभी यूजर कर सकते हैं इस सेटिंग का उपयोग

हमने इस लेख के माध्यम से आपको ऐसी चीज से अवगत कराया है जोकि बहुत कम ही लोग जानते होंगे रोज देखते हैं लेकिन ध्यान नहीं देते कि हमारे द्वारा सरकार के पास रोजाना टैक्स(Tax) जाता है हां यह बात जरूर है कि यह टैक्स(Tax) सीधा सरकार के पास नहीं जाता बल्कि एक-दूसरे के माध्यम से वहां तक पहुंच जाता है। हम कोई भी समान दुकानदार से लेते हैं तो उसको उस सामान पर लगा टैक्स भी देते हैं, दुकानदार बड़ी कंपनी को देता है और बड़ी कंपनी सीधा सरकार को टैक्स देती है। इसी तरह यह सिलसिला चलता रहता है।





अगर आपको इस जानकारी में कुछ गलतियां नजर आती है तो तो कृपया कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बतायें। तथा हमसे जुड़ने के लिए पोस्ट के नीचे दिए गए बटन पर जाकर हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कीजिए तथा फेसबुक पेज को फॉलो कीजिए। जिससे हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके पास तुरंत पहुंच जाये।

यह भी पढ़ें – Railway Station Name Change : उत्तर प्रदेश के अब इस रेलवे स्टेशन का बदल गया नाम, जानिए अभी तक कितने रेलवे स्टेशनों का बदला जा चुका है नाम





इस साइट्स पर हमारी टीम कड़ी मेहनत करके आपके लिए नयी-नयी जानकारी अपडेट जैसे- सरकारी योजना, बिज़नेस, लाइफ-स्टाइल, अपराधिक मामले, सेहत ,बैंकिंग न्यूज़, देश-विदेश, ब्रेकिंग न्यूज़, ऑनलाइन जॉब, वर्क फ्रॉम होम, पैसा कैसे कमाएं, और ऐसी कई महत्वपूर्ण जानकारी अपडेट करती रहती है। 


आपको ये जानकारी कैसी लगी नीचे टिप्पणी में अपनी राय लिखिए और इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये और भी ऐसी ताज़ी अपडेट्स पाने के लिए हमें follow कीजिये।  


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *