Top Mutual Fund Scheme 2022 : दोस्तों अमीर होना भला कौन नहीं चाहेगा लेकिन आपको बता दें कि अमीर बनने के लिए सिर्फ सोचने से काम नहीं चलेगा उसके लिए आपको कुछ ना कुछ तो करना ही होगा। चाहे उसके लिए आप शारीरिक मेहनत करें या अपने दिमाग से काम करें। लेकिन आज हम आपको ऐसी ही कुछ ट्रिक बताने वाले हैं जिन्हें आप अगर फॉलो कर ले जाते हैं तो आने वाले सालों में गारंटी से आप एक करोड़पति जरूर बन सकते हैं।
What is a Mutual Fund ? म्यूच्यूअल फंड क्या है?
म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) जिसको हिंदी में पारस्परिक निधि कहते हैं, यह एक प्रकार का सामुहिक निवेश होता है। इसमें निवेशकों के समूह मिल कर आपके पैसो को शेयर बाजार में या अन्य सिक्योरिटीज मे निवेश करते है। भारत की सबसे पुरानी म्यूचुअल फंड कंपनी यूटीआई एमसी है। म्यूचुअल फंड मे एक फंड प्रबंधक होता है जो फंड के निवेशों को निर्धारित करता है और लाभ और हानि का हिसाब रखता है। इस प्रकार हुए फायदे-नुकसान को निवेशको मे बाँट दिया जाता है। स्टॉक बाजार की पर्याप्त जानकारी न होने पर भी निवेश की इच्छा रखने वालों के लिए एक सुलभ मार्ग म्यूचुअल फंड होता है।
Top 5 Mutual Funds to Investments in 2022
आज हम आपको 5 ऐसे बेहतरीन म्यूच्यूअल फंड स्कीम के बारे में बताएंगे जिनका पिछले 3 सालों से सालाना रिटर्न लगभग 15 – 20% के ऊपर है, यानि हर साल आपके पैसे के ऊपर 15 – 20% से ज्यादा का रिटर्न बना कर दिया है। यही पैसा अगर आप अपने बैंक में फिक्स डिपॉजिट (FD) करते हैं तो आपको 5% सालाना रिटर्न मिलता है, वहीं अगर आप अपने पैसे को बचत खाते (Saving Account) में रखते हैं आपको 2.5% सालाना रिटर्न मिलता है। लेकिन अगर आपने थोड़ा सा दिमाग लगाकर अपने पैसे को अच्छी जगह निवेश किया तो आपको हर साल लगभग 15 से 20, 25 फीसदी का सालाना रिटर्न आराम से मिल सकता है।
तो चलिए वह 5 कौन से बेहतरीन म्यूच्यूअल फंड है जिनमें अगर आप हर महीने 1000 रु. की एसआईपी करते हैं तो आप 20 साल बाद करोड़ों रुपए के मालिक बन सकते हैं। मान लीजिये अभी आपकी उम्र 20 साल है और आपने हर महीने 1-1 हजार रु. की SIP पांच अलग-अलग म्यूचुअल फंड में शुरू कर दी आपकी हर महीने इन्वेस्टमेंट 5000 की होगी। और 20 साल बाद जब आप 40 साल के हो जाएंगे तो आप करोड़पति बन कर अपने सारे सपने को पूरा कर सकते हैं। और 20 साल चुटकियों में निकल जाता है पता भी नहीं चलता और आपको भी पता नहीं चलेगा थोड़ा-थोड़ा पैसा आपका हर महीने म्यूच्यूअल फंड में जमा होता जाएगा।
तो आइए उन म्यूच्यूअल फंड का नाम आपको बताते हैं जो भारत की नंबर 1 म्यूच्यूअल फंड स्कीम है जिसमें आपका रिस्क बहुत ही कम रहता है, और बात करें रिटर्न की तो एक एवरेज के हिसाब से इन म्यूच्यूअल फंड स्कीम ने अपने निवेशकों को 15-25% सालाना रिटर्न बना कर दिया है जो कि सत्य है। आप भी इनके ट्रैक रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं।
Top 5 Mutual Funds Scheme
1. ICICI Prudential Technology Direct Plan Growth- अगर हम बात करें इस म्यूच्यूअल फंड की तो इसका आज के दिन कुल फंड साइज 8772 करोड़ का है। यह अपनी Category में रैंक 3 पर आता है। बात करे इसके सालाना रिटर्न की तो 3 साल में इस स्कीम ने अपने निवेशकों को हर साल लगभग 27% का रिटर्न बना के दिया है।
इस फंड में आप कम से कम 100 रु. से हर महीने SIP शुरू कर सकतें हैं। या एक बार (Lumpsum) जितना मर्जी पैसा डाल सकतें हैं।तो हमने और हमारी टीम ने काफी रिसर्च करने के बाद आप के लिए Top 5 Mutual Fund को Suggest किया। लेकिन आपको सिर्फ बताने पर शायद विश्वास न हो इसलिए चलिए अब बारी है आपको दिखाने की समझाने की कि कैसे आप बस हर महीने ₹5000 निवेश करके 20 साल में एक करोड़ से ज्यादा की रकम बना लेंगे।
मान लीजिए आपकी उम्र अभी 20 साल है और आपने हर महीने ₹5000 पांच अलग-अलग Mutual Fund में 1-1 हजार करके SIP करनी शुरू कर दी। अब आपने देखा कि कुछ म्यूच्यूअल फंड 20-25% रिटर्न सालाना दे रहें है कुछ 15-18% रिटर्न सालाना दे रहें है। तो हम एक एवरेज के हिसाब से हर साल 18% का रिटर्न लेकर चलते हैं। जो कि कोई बड़ी बात नहीं है बहुत लोग 30-40% रिटर्न हर साल म्युचुअल फंड से ही कमाते हैं। तो आप देखेंगे कि 20 साल में जो आपका कुल निवेश होगा वह 12 लाख का होगा, और आपके निवेश पर जोर रिटर्न मिलेगा वह आपको चौंका देगा। आपका टोटल रिटर्न निकलकर लगभग एक करोड़ 1 करोड़ 17 लाख रुपए से भी ज्यादा है। उसे आप नीचे चित्र में भी देख सकते हैं या खुद एसआईपी कैलकुलेटर (SIP CALCULATOR) में calculate करके खुद देख सकते हैं।
आपको एक चीज और बता दें कि यहां आपका पैसा कंपाउंड होकर बढ़ता है जैसे आपने 1 साल में ₹5000 के हिसाब से 60000 का निवेश किया उस पर आपको पहले साल अगर 18% रिटर्न मिला जो ₹6184 आता है तो आपका पैसा पहले साल 66184 रु. हो जायेगा। फिर दूसरी साल आप देखेंगे कि आपने 2 साल में ₹120000 निवेश किया और फिर उस पर 18% का रिटर्न मिला जो कि लगभग ₹25315 होगा और आपका टोटल पैसा 145315 रु. हो गया। इसी तरह से जितनी दूरी आप तय करेंगे उतनी तेजी से आपका पैसा बढ़ता चला जाएगा और आपको पता भी नहीं चलेगा कि कैसे आपने करोड़ों की रकम बना डाली।
Upstox पर अपना Demat & Trading खाता फ्री में खोलें
Groww पर अपना Demat & Trading खाता फ्री में खोलें
Subscribe to Our YouTube Channel
चेतावनी-
शेयर बाजार या म्युचुअल फंड में निवेश करने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि शेयर बाजार और म्युचुअल फंड जोखिमों से भरा होता है अगर आपको शेयर बाजार की जानकारी नहीं है तो किसी की टिप्स पर कोई इन्वेस्टमेंट ना करें वरना सारा रिस्क आपका ही रहेगा हमारी टीम ब्रेकिंग न्यूज़ इन हिंदी की तरफ से कहीं भी निवेश की सलाह नहीं दी जाती । अगर आप किसी की वीडियो देखकर या पोस्ट को पढ़कर कहीं भी निवेश करते हैं तो हमारी टीम आपके लाभ अथवा हानि के लिए कोई जिम्मेदारी नहीं लेती। हमारा काम है आप तक सही और सटीक जानकारी पहुंचाना। ताकि आप भी जागरूक हो।
यह सब पोस्ट भी पढ़ें –
Umang : Aadhar ,PAN के अलावा हजारों सरकारी काम करे, बस एक App के द्वारा
Jyotish Shashtra – सोने से पहले रात को घर में करें ये काम,खुल सकता है आपके किस्मत का ताला
इस साइट्स पर हमारी टीम कड़ी मेहनत करके आपके लिए नयी-नयी जानकारी अपडेट जैसे- सरकारी योजना, बिज़नेस, लाइफ-स्टाइल, अपराधिक मामले, सेहत ,बैंकिंग न्यूज़, देश-विदेश, ब्रेकिंग न्यूज़, ऑनलाइन जॉब, वर्क फ्रॉम होम, पैसा कैसे कमाएं, और ऐसी कई महत्वपूर्ण जानकारी अपडेट करती रहती है।
Pingback: PM Kisan Samman Nidhi 16th Installment Date Confirmed - Breaking News In Hindi
Bwer Company is a top supplier of weighbridge truck scales in Iraq, providing a complete range of solutions for accurate vehicle load measurement. Their services cover every aspect of truck scales, from truck scale installation and maintenance to calibration and repair. Bwer Company offers commercial truck scales, industrial truck scales, and axle weighbridge systems, tailored to meet the demands of heavy-duty applications. Bwer Company’s electronic truck scales and digital truck scales incorporate advanced technology, ensuring precise and reliable measurements. Their heavy-duty truck scales are engineered for rugged environments, making them suitable for industries such as logistics, agriculture, and construction. Whether you’re looking for truck scales for sale, rental, or lease, Bwer Company provides flexible options to match your needs, including truck scale parts, accessories, and software for enhanced performance. As trusted truck scale manufacturers, Bwer Company offers certified truck scale calibration services, ensuring compliance with industry standards. Their services include truck scale inspection, certification, and repair services, supporting the long-term reliability of your truck scale systems. With a team of experts, Bwer Company ensures seamless truck scale installation and maintenance, keeping your operations running smoothly. For more information on truck scale prices, installation costs, or to learn about their range of weighbridge truck scales and other products, visit Bwer Company’s website at bwerpipes.com.
Hi there! This is my first visit to your blog! We are a group of volunteers and starting a new project in a community in the same niche. Your blog provided us useful information to work on. You have done a wonderful job!