Part – 1 Part -2
Shraddha Aftab News : एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला इस समय सोशल मीडिया और पूरे भारत में छाया हुआ है, कि कैसे एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या की उसके बाद उसने उसकी लाश के 35 टुकड़े कर के पूरे 18 दिनों तक पूरे दिल्ली भर में फेंकता रहा और किसी को भनक तक नहीं लगी। क्या है पूरी कहानी की सच्चाई आइये जानतें हैं।
नई दिल्ली : यह मामला भारत देश की राजधानी दिल्ली का है जहां की जनसंख्या लगभग 2 करोड़ के करीब है, और इस 2 करोड़ की आबादी वाले शहर दिल्ली की सुरक्षा लगभग 90000 पुलिस करती है। यही नहीं देश के सबसे बड़े नेता, मंत्री, विधायक, प्रधानमंत्री, पुलिस हेड-क्वार्टर जितने भी बड़ी-बड़ी हस्तियां हैं लगभग दिल्ली में ही सबके आवास निवास स्थित है। और इतने सारे लोगों के बीच दिल्ली में कुछ महीनों पहले की घटना है जहां एक लड़का पूरे 18 दिनों तक रोज रात को 2:00 बजे के करीब अपने पीठ पर एक बैग लेकर बिना किसी खौफ के या डर के निकलता है उसमें से कुछ पॉलिथीन निकालकर सुनसान इलाका देखकर कहीं जंगल में कहीं सड़क पर फेकता है, फिर वह आराम से वापस घर लौट कर चुपचाप सो जाता है। और यही घटना लगभग व पूरे 18 दिनों तक करता रहता है पर किसी को न दिल्ली पुलिस को और ना ही वहां के जनता को कोई भनक तक नहीं पड़ती है क्या है उस लड़के और बैग की पूरी कहानी चलिए आगे बताते हैं।
![]() |
आफ़ताब और श्रद्धा |
वैसे तो यह कहानी शुरू हुई महाराष्ट्र राज्य के एक जिला पालघर से जहाँ एक परिवार रहता था। उस परिवार के मुखिया यानी श्रद्धा के पिता जिनका नाम विकास वॉल्कर था उनकी एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान थी, परिवार में उनकी पत्नी जिनका नाम सुमन जो श्रद्धा की मां थी, और उनका एक 23 साल का बेटा श्रद्धा का छोटा भाई भी था और उस परिवार में यह लड़की जिसका नाम श्रद्धा था उम्र लगभग 27 साल की थी। इधर पालघर में श्रद्धा के पिता अपने पत्नी और बेटे से अलग रहते थे जबकि श्रद्धा अपनी मां और भाई के साथ ही रहती थी। साल 2018 में श्रद्धा नौकरी की तलाश में पालघर से मुंबई पहुंचती है, वहां श्रद्धा को मुंबई के मलाड में एक मल्टीनेशनल कंपनी में किसी तरह कॉल सेंटर में नौकरी मिल जाती है। अब श्रद्धा वही मलाड में एक किराया का कमरा लेकर वहां रहती है और कॉल सेंटर में नौकरी करती है, उसी कॉल सेंटर में एक लड़का जिसका नाम आफताब वह वहां पहले से काम कर रहा होता है है जिसकी उम्र करीब 30 साल थी और पूरा नाम है आफताब अमीन पूनावाला।
अब मुंबई के मलाड में आफताब और श्रद्धा एक ही कॉल सेंटर में काम करते हैं करीब 7 से 8 महीने बीतते हैं धीरे-धीरे दोनों में बातचीत शुरू होती है फिर धीरे धीरे प्यार हो जाता है, और आप दोनों एक ही रूम में पति-पत्नी की तरह रहते हैं। श्रद्धा एक दिन अपनी मां के पास पालघर पहुंचती है और अपने प्यार की पूरी कहानी बताती है और शादी करने के लिए मनाती है, यह सुनने के बाद उसकी मां सुमन बिलकुल राजी नहीं होती क्योंकि श्रद्धा हिंदू और लड़का मुस्लिम था। यह बात उसके पिता विकास के पास भी पहुंची विकास ने भी साफ मना कर दिया यह सही नहीं है। फिर श्रद्धा को गुस्सा आ गया उसने घर में झगड़ा किया और अपना सारा सामान उठाया और यह बोल कर निकल गई क्या या समझ लेना कि आज से आपकी कोई बेटी ही नहीं है। अब श्रद्धा मुंबई पहुंचती है वहां आपके साथ एक ही रूम में पति-पत्नी की तरह दोनों रहते हैं। कुछ दिनों के बाद श्रद्धा की मां सुमन की मौत हो जाती है वह अपने घर पालघर आती है और सारा क्रिया-कर्म खत्म होने के बाद वापस मुंबई लौट जाती है।
अब दो एक बार अपने पिता से उसने फोन पर बात किया उसके बाद से बात-चीत करना बंद कर दिया अब ये सिलसिला 2-3 साल तक चलता रहा। लेकिन पिता तो पिता होता है उन्होंने उसके फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिए स्टेटस और फोटो देख कर खुद को संतोष दिलाते रहे कि हां मेरी बेटी सही सलामत है। और इधर आफताब के घर पर जब इस बात का पता चला कि लड़की मुस्लिम है तो उन लोगों ने भी किस रिश्ते का विरोध किया। फिर उन्होंने तय किया कि चलो मुंबई से दूर, दोस्तों से दूर, रिश्तेदारों से दूर अब किसी दूसरे शहर में चल कर एक नई जिंदगी की शुरुआत करते हैं। तो उन्होंने फैसला लिया कि अब दिल्ली चलते हैं वहां पर अच्छा काम मिल जाएगा। 8 मई 2022 को आफ़ताब और श्रद्धा दोनों दिल्ली आते हैं और 9 मई को यहाँ पहुँच जाते हैं।
अब यहीं से शुरू होती है इस खौफनाक दास्तां की सच्ची कहानी जो दिल को झकझोर कर रख देगी कि कैसे उस निर्दयी हत्यारे ने अपनी ही प्रेमिका (श्रद्धा) की हत्या कर उसकी लाश के टुकड़े-टुकड़े करके पूरी दिल्ली में फेंकता रहा………………..
कहानी आगे पढ़ें दिल दहला देने वाला मंजर
यह पोस्ट भी पढ़ें –
इस लेख में बतायी गयी सभी चीज़ इंटरनेट के माध्यम से एकत्रित करके आप तक पहुंचाया जा रहा है। हमारी वेबसाइट “ब्रेकिंग न्यूज़ इन हिंदी” किसी भी सरकारी संस्था की वेबसाइट नहीं है। और ना ही यह आपके आर्थिक और मानसिक क्षति के नुकसान की जिम्मेदार है। बस आप लोगों तक सही और सटीक जानकारी पहुंचाने का काम हमारी टीम के द्वारा किया जाता है। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करके इस जानकारी को पहुंचाये।
इस साइट्स पर हमारी टीम कड़ी मेहनत करके आपके लिए नयी-नयी जानकारी अपडेट जैसे- सरकारी योजना, बिज़नेस, लाइफ-स्टाइल, अपराधिक मामले, सेहत ,बैंकिंग न्यूज़, देश-विदेश, ब्रेकिंग न्यूज़, ऑनलाइन जॉब, वर्क फ्रॉम होम, पैसा कैसे कमाएं, और ऐसी कई महत्वपूर्ण जानकारी अपडेट करती रहती है।
I am impressed with this site, really I am a fan.