PM Kisan Yojana 13th Installment Date : खुशखबरी- 12 करोड़ किसानों का इन्तजार ख़त्म, मोदी सरकार ने किया ऐलान, इस तारीख को जारी करेंगे 13वीं क़िस्त, इन किसानों को मिलेगी 4000 रुपये की राशि,फटाफट कर ले यह काम

PM Kisan Yojana 13th Installment Date : खुशखबरी- 12 करोड़ किसानों का इन्तजार ख़त्म, मोदी सरकार ने किया ऐलान, इस तारीख को जारी करेंगे 13वीं क़िस्त, इन किसानों को मिलेगी 4000 रुपये की राशि,फटाफट कर ले यह काम


PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023 : पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे करोड़ों किसानों के लिए बहुत अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है। आज से 2 दिन बाद 27 फरवरी 2023 को यानी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त 13वीं क़िस्त जारी करेंगे और इन किसानों को 4000 रुपये एक साथ मिलेंगे। आइए जानते हैं कि किन किसानों को ₹4000 की राशि प्रदान की जाएगी।




पीएम किसान सम्मान निधि योजना : जैसा कि आपको पता है की पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत दिसंबर 2019 में की गई थी और तब से हर 4 महीने पर किसानों के खाते में ₹2000 की राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांजैक्शन) के जरिए सीधा किसानों के खाते में भेजी जाती है।  जिसमें किसानों को हर साल ₹6000 की राशि प्रदान की जाती है। इस योजना की शुरुआत किसान की आय को बढ़ाने के लिए किया गया है। अभी तक किसानों के खातों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12 किस्तों को भेजा जा चुका है और 13वीं किस्त भेजने की तैयारी हो चुकी है। और 2 दिन बाद यह सभी किसानों के खाते में भेज दी जाएगी।




यह भी पढ़ें – Shraddha Murder News Delhi : हैवानियत ऐसी की प्रेमिका की हत्या कर लाश के 35 टुकड़े करके जंगल में फेंक दिया वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

इस दिन भेजी गयी थी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त-

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त की 2000 रुपये की राशि जो कि अगस्त 2022 से नवंबर 2022 तक की राशि थी उसको 17 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सीधा करोड़ों किसानों के खातों में भेजा गया था। और अब बारी है 13वीं किस्त की है जो कि 27 फरवरी 2023 को यानी सोमवार को प्रधानमंत्री द्वारा सीधा करोड़ों किसानों के खाते में भेजा जायेगा। मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने बीते हुए कल यानी गुरुवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी 2023 को यानी सोमवार को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के जन्मदिन के मौके पर पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त जारी करेंगे। अगर आपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अभी अपना आवेदन नहीं किया है तो जल्द से जल्द इस योजना में अपना आवेदन करें और इसका लाभ उठायें।




यह भी पढ़ें – LIC सरल पेंशन योजना-862 : जबरदस्त प्लान हर महीने आपको 12000 रुपए मिलेगी पेंशन, और पैसा सिर्फ एक बार ही जमा करना होगा, 40 से 80 वर्ष के लोग ले सकते हैं इस योजना का लाभ


इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन ईकेवाईसी (eKYC) कराना है जरूरी-


अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं तो आपके लिए यह जरूरी है कि आप ऑनलाइन अपना आधार ओटीपी ईकेवाईसी (Aadhar OTP Ekyc) जरूर करा ले ताकि आपकी कोई भी आने वाली किस्त ना रुके और आप इस योजना का लाभ पाते रहे।  अगर आपने अभी तक अपना आधार ईकेवाईसी नहीं कराया है तो जल्द से जल्द करवा लीजिए। और यह काम आप अपने किसी निकटतम जन सेवा केंद्र पर या  अपने स्मार्टफोन से घर बैठे ही कर सकते हैं। लेकिन ध्यान दें कि आपके आधार में जो मोबाइल नंबर लिंक है तथा जो मोबाइल नंबर आप ने आवेदन करवाते समय रजिस्टर्ड करवाया है वह मोबाइल नंबर वर्तमान समय में चालू रहना चाहिए तभी आप ऑनलाइन ईकेवाईसी (eKYC) कर सकते हैं।








यह भी पढ़ें – Jyotish Shashtra – सोने से पहले रात को घर में करें ये काम,खुल सकता है आपके किस्मत का ताला

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आधार ओटीपी ईकेवाईसी (Aadhar OTP Ekyc) कैसे करें


बता दें कि अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना  का लाभ ले रहे हैं तो आपको अपना ऑनलाइन आधार केवाईसी कराना बहुत जरूरी हो गया है।  अगर आपने यह नहीं करवाया तो आप की किस्त रुक सकती है आपके खाते में पैसे नहीं आएंगे और यह काम आप अपने किसी निकटतम जन सेवा केंद्र से जाकर करवा ले या आप अपने मोबाइल फोन से घर बैठे कर सकते हैं तो चलिए बताते हैं कि आपको करना क्या है



सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में ब्राउज़र को ओपन करके गूगल में https://www.pmkisan.gov.in टाइप करके सर्च पर क्लिक करना है


>> अब आपके सामने पीएम किसान सम्मान निधि का सरकारी पोर्टल का होम पेज खुल कर सामने आ जाएगा


>> अब आप पेज में देखेंगे कि फार्मर कॉर्नर (Former Corner) के ऊपर ईकेवाईसी (eKYC)  का बटन दिख रहा होगा आप उस पर क्लिक करें


>> अब आधार ओटीपी ईकेवाईसी (Aadhar OTP Ekyc) मेन्यू में आपको Aadhaar No. बॉक्स में अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालना है और सर्च (Search) पर क्लिक करना है


>> इसके बाद उसी के ठीक सामने आपको अपना वही मोबाइल नंबर डालना है जो आधार कार्ड से लिंक है मोबाइल नंबर डालने के बाद सामने Get Mobile OTP पर क्लिक करें


>>अब आपके मोबाइल पर 4 अंकों का ओटीपी आएगा उस 4 अंक को सामने Enter Mobile OTP वाले बॉक्स में दर्ज करके Submit OTP पर क्लिक कर दें 


>>अब जैसे आप Submit पर क्लिक करेंगे तुरंत ही आपके मोबाइल नंबर पर आधार ओटीपी आएगा जो कि 6 अंकों का होगा और नीचे आधार ओटीपी वाले बॉक्स में उस ओटीपी को डालकर दुबारा Submit पर क्लिक कर दें


>>अब आपको उसी पेज पर ऊपर एक हरे रंग की पट्टी में मैसेज आएगा और उसमें लिखा रहेगा Your Aadhar e-KYC Successfully

अब आपका ऑनलाइन आधार ओटीपी ईकेवाईसी (Aadhar OTP Ekyc) सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा। अब आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि समय-समय पर मिलती रहेगी।









यह भी पढ़ें – Optical Illusion : अगर आंखों में दम है तो बताइए आपने इन 4 तस्वीरों में क्या-क्या देखा, इन तस्वीरों को देखने के बाद आपकी आंखें खा जायेंगी धोखा


इस लेख में सारी जानकारी मिली हुई सूचना के अनुसार पर दी गई है। अगर आपको इस जानकारी से जुड़ी कोई भी समस्या होती है तो आप सरकारी वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। ब्रेकिंग न्यूज़ इन हिंदी आपके किसी भी समस्या और शिकायत के लिए जिम्मेदार नहीं है। अगर आपको इस जानकारी में कुछ गलतियां नजर आती है तो  तो कृपया कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बतायें। तथा हमसे जुड़ने के लिए पोस्ट के नीचे दिए गए बटन पर जाकर हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कीजिए तथा फेसबुक पेज को फॉलो कीजिए। जिससे हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके पास तुरंत पहुंच जाये।







इस साइट्स पर हमारी टीम कड़ी मेहनत करके आपके लिए नयी-नयी जानकारी अपडेट जैसे- सरकारी योजना, बिज़नेस, लाइफ-स्टाइल, अपराधिक मामले, सेहत ,बैंकिंग न्यूज़, देश-विदेश, ब्रेकिंग न्यूज़, ऑनलाइन जॉब, वर्क फ्रॉम होम, पैसा कैसे कमाएं, और ऐसी कई महत्वपूर्ण जानकारी अपडेट करती रहती है। 


आपको ये जानकारी कैसी लगी नीचे टिप्पणी में अपनी राय लिखिए और इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये और भी ऐसी ताज़ी अपडेट्स पाने के लिए हमें follow कीजिये।  


Follow on Facebook 


Follow on Telegram


3 Comments

  1. Fascynujący artykuł, na pewno jeszcze będę wracal na tę stronę.

  2. If you’ve viewed a heap of those vagina video lessons or OnlyFans leaked – leaked only fans pictures, you’ll get what
    “open up cunt” stands for. It’s essentially how the vagina
    transfers to create area for the shaft. Some persons contact it “wide open vulva.” The vagina features this constant activity kudos to a skinny level of real world at the starting and a soft interior
    upholster. But the vulva is not the virtually all vulnerable portion,
    consequently folks shouldn’t pressure about coming in contact with it.
    It’s exciting to contact the vagina while having chaotic,
    but men want to hold their palms in verify to stay clear of
    any collisions. The vagina is all about muscle mass and little
    strong openings for G-spot and sperm action.
    Therefore if a person desires to orgasm, he’s gotta employ his fingers
    to find there. The distance and squeezing of the vagina will be good for fellas and for reaching that lovely place.
    It’s all about shifting back again and out and up and down during love-making.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *