Shubh Diwali 2023 : सरकार का बड़ा फैसला इस दिवाली होगी खुशियों की बरसात, सरकार ने किसानों की भी बल्ले- बल्ले की, महिलाओं को दिया जाएगा फ्री सिलेंडर

Shubh Diwali 2023 : सरकार का बड़ा फैसला इस दिवाली होगी खुशियों की बरसात, सरकार ने किसानों की भी बल्ले- बल्ले की, महिलाओं को दिया जाएगा फ्री सिलेंडर





Happy Diwali 2023 : आपको जानकर बहुत खुशी होगी कि इस दिवाली के त्यौहार पर सरकार अपनी जनता को कई सारे तोहफे देने जा रही है। चाहे वह सरकारी कर्मचारी हों, या गरीब किसान हों, घर की महिलाएं हों, सबके लिए कुछ न कुछ तोहफा देने का प्लान कर चुकी है। तो आइये पूरी जानकारी आपको बतातें हैं।





यह भी पढ़ें – RBI New Guideline of KYC : KYC को लेकर RBI ने सभी बैंकों को जारी किया नयी गाइडलाइन,धोखाधड़ी और फ्रॉड से बचने के लिए करना होगा ये काम

दिवाली से पहले U.P. के लाखों कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देगी योगी सरकार, 4% DA के साथ-साथ मिलेगा 7000 रुपए का बोनस,

UP NEWS : उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारियों को योगी सरकार दिवाली के त्योहार से पहले बड़ा तोहफा देने जा रही है। C.M. योगी आदित्यनाथ ने दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मियों की तरह अपने राज्य कर्मियों को भी 4% DA (महंगाई भत्ता) देने के सोच में हैं। साथ ही C.M. योगी आदित्यनाथ ने राज्यकर्मियों को दिवाली से पहले बोनस देने की तैयारी भी कर ली है। ऐसा माना जा रहा है कि C.M. योगी आदित्यनाथ दिवाली से पहले बोनस और महंगाई भत्ता देने की घोषणा कर सकतें हैं। जिसमें उत्तर-प्रदेश के सभी अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस और  राज्य कर्मचारियों तथा शिक्षकों को 4% दर से महंगाई भत्ता दिए जाने की तैयारी हो रही है। 

आप को बता दें कि इन सब के लिए U.P. सरकार के खजाने पर हर माह करीब 300 करोड़ रूपये का खर्चा आएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अराजपत्रित कर्मचारियों को जो बोनस दिया जायेगा वह करीब 7000 रुपए हो सकती है। जिनकी की संख्या 14.82 लाख के करीब है।





यह भी पढ़ें – LIC सरल पेंशन योजना-862 : जबरदस्त प्लान हर महीने आपको 12000 रुपए मिलेगी पेंशन, और पैसा सिर्फ एक बार ही जमा करना होगा, 40 से 80 वर्ष के लोग ले सकते हैं इस योजना का लाभ


दिवाली से पहले मोदी सरकार ने किसानों के लिए किया बड़ा एलान, केंद्र सरकार ने गेहूं सरसों समेत 6 फसलों का MSP बढ़ाया 


PUNJAB NEWS : केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में दिवाली से पहले मोदी सरकार ने पंजाब के किसानों को बहुत बड़ा तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने गेहूं, सरसों समेत 6 फसलों का MSP (Minimum Support Price) बढ़ाया।  गेहूं के MSP में 150 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी, सरसों और राई के MSP में 200-200 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी, मसूर के के MSP में 425 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी, कुसुम के MSP में 150 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी, जौ के लिए 115 रुपये प्रति क्विंटल और चने के लिए 105 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरीकरने को मंजूरी दिया है। जिसमे सबसे ज्यादा बढ़ोतरी मसूर के MSP (Minimum Support Price)  425 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है। 


भारत सरकार ने ये ऐलान केंद्रीय मंत्रीमंडल की बैठक में रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को बढ़ाने की मंजूरी को लेकर किया है। और यह रबी की 6 फसलों पर मार्केटिंग सीजन 2024-25 के लिए लागू होगी। न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) कुछ कृषि उत्पादों के लिए सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मूल्य है। जिस पर सरकार किसानों की फसल खरीदती है।







 दिवाली पर योगी सरकार ने 1 करोड़ 75 लाख महिलाओं को भी तोहफा दिया। दिवाली और होली पर फ्री मिलेगा गैस सिलेंडर,



Free Gas Cylinders : आपको बता दें इस बार दिवाली पर योगी सरकार ने उज्जवला योजना के तहत आने वाली सभी महिला लाभार्थियों को एक मुफ्त सिलेंडर देने का ऐलान कर दिया है। इस बार दिवाली (Diwali 2023) से UP में योगी सरकार 2 बार फ्री LPG सिलेंडर देने के लिए एक नयी योजना की शुरुआत करने जा रही है। 


आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में करीब 1 करोड़ 75 लाख उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए गए हैं। उन सभी लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिलने वाला है। इस बार दिवाली के मौके पर योगी सरकार LPG सिलेंडर का पैसा सभी महिला लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर करेगी, क्योंकि इस बीते चुनाव के दौरान योगी सरकार (UP Government) ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को साल में 2 बार फ्री एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) देने की बात कही थी जिसकी शुरुआत इस बार दिवाली से होने जा रही है।







यह सब पोस्ट भी पढ़ें –


Umang : Aadhar ,PAN के अलावा हजारों सरकारी काम करे, बस एक App के द्वारा

Jyotish Shashtra – सोने से पहले रात को घर में करें ये काम,खुल सकता है आपके किस्मत का ताला

ATM Frod – अगर ATM का इस्तेमाल पैसा निकालने के लिए कर रहें हैं तो भूलकर ये गलती ना करें वरना आपका बैंक खाता साफ़ हो सकता है

यह भी पढ़ें – Latest fact : मरे हुए ऊँट🐪🐫 के पास भूल से भी जाने की कोशिश ना करें, हो सकता है आपके साथ बड़ा हादसा, खतरे में पड़ सकती है आपकी जान


इस लेख में सारी जानकारी मिली हुई सूचना के अनुसार पर दी गई है। अगर आपको इस जानकारी से जुड़ी कोई भी समस्या होती है तो आप सरकारी वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। ब्रेकिंग न्यूज़ इन हिंदी आपके किसी भी समस्या और शिकायत के लिए जिम्मेदार नहीं है। अगर आपको इस जानकारी में कुछ गलतियां नजर आती है तो  तो कृपया कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बतायें। तथा हमसे जुड़ने के लिए पोस्ट के नीचे दिए गए बटन पर जाकर हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कीजिए तथा फेसबुक पेज को फॉलो कीजिए। जिससे हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके पास तुरंत पहुंच जाये।



2 Comments

  1. Rely on BWER Company for superior weighbridge solutions in Iraq, offering advanced designs, unmatched precision, and tailored services for diverse industrial applications.

  2. Hey there just wanted to give you a quick heads up. The text in your article seem to be running off the screen in Internet explorer. I’m not sure if this is a format issue or something to do with browser compatibility but I figured I’d post to let you know. The design look great though! Hope you get the issue fixed soon. Kudos

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *