PM Kisan Samman Nidhi 16th Installment Date Confirmed

किसान ख़ुशी से झूम उठे आ गयी डेट PM किसान सम्माननिधि 16वीं क़िस्त इस दिन होगी जारी

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 16th Installment 2024 :

PM Kisan 16th Installment 2024 1 PM Kisan Samman Nidhi 16th Installment Date Confirmed

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे करोड़ों किसानों के लिए बहुत अच्छी खबर है। आज से 3 दिन बाद 28 फरवरी 2024 को यानी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त 16वीं क़िस्त जारी करेंगे और इन किसानों को 4000 रुपये एक साथ मिलेंगे। आइए जानते हैं कि किन किसानों को ₹4000 की राशि प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़ें –Top Mutual Funds 2022 : बस 1000 रुपये हर महीने SIP करके आप करोड़ो की रकम बना सकतें हैं। कैसे आइये जानतें हैं

पीएम किसान सम्मान निधि योजना :

जैसा कि आपको पता है की पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत दिसंबर 2019 में की गई थी और तब से हर 4 महीने पर किसानों के खाते में ₹2000 की राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांजैक्शन) के जरिए सीधा किसानों के खाते में भेजी जाती है।  जिसमें किसानों को हर साल ₹6000 की राशि प्रदान की जाती है। इस योजना की शुरुआत किसान की आय को बढ़ाने के लिए किया गया है। अभी तक किसानों के खातों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15 किस्तों को भेजा जा चुका है और 16वीं किस्त भेजने की तैयारी हो चुकी है। और 3 दिन बाद यह सभी किसानों के खाते में भेज दी जाएगी।

इस दिन भेजी गयी थी पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त :

यह भी पढ़ें – Shraddha Murder News Delhi : हैवानियत ऐसी की प्रेमिका की हत्या कर लाश के 35 टुकड़े करके जंगल में फेंक दिया वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त की 2000 रुपये की राशि जो कि अगस्त 2023 से नवंबर 2023 तक की राशि थी उसको 15 नवंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सीधा करोड़ों किसानों के खातों में भेजा गया था। और अब बारी है 16वीं किस्त की है जो कि 28 फरवरी 2024 को यानी बुधवार को प्रधानमंत्री द्वारा सीधा करोड़ों किसानों के खाते में भेजा जायेगा। अगर आपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अभी अपना आवेदन नहीं किया है तो जल्द से जल्द इस योजना में अपना आवेदन करें और इसका लाभ उठायें।

ह भी पढ़ें – LIC सरल पेंशन योजना-862 : जबरदस्त प्लान हर महीने आपको 12000 रुपए मिलेगी पेंशन, और पैसा सिर्फ एक बार ही जमा करना होगा, 40 से 80 वर्ष के लोग ले सकते हैं इस योजना का लाभ

इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन ईकेवाईसी (eKYC) कराना है जरूरी :

अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं तो आपके लिए यह जरूरी है कि आप ऑनलाइन अपना आधार ओटीपी ईकेवाईसी (Aadhar OTP Ekyc) जरूर करा ले ताकि आपकी कोई भी आने वाली किस्त ना रुके और आप इस योजना का लाभ पाते रहे।  अगर आपने अभी तक अपना आधार ईकेवाईसी नहीं कराया है तो जल्द से जल्द करवा लीजिए। और यह काम आप अपने किसी निकटतम जन सेवा केंद्र पर या  अपने स्मार्टफोन से घर बैठे ही कर सकते हैं। लेकिन ध्यान दें कि आपके आधार में जो मोबाइल नंबर लिंक है तथा जो मोबाइल नंबर आप ने आवेदन करवाते समय रजिस्टर्ड करवाया है वह मोबाइल नंबर वर्तमान समय में चालू रहना चाहिए तभी आप ऑनलाइन ईकेवाईसी (eKYC) कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – Jyotish Shashtra – सोने से पहले रात को घर में करें ये काम,खुल सकता है आपके किस्मत का ताला

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आधार ओटीपी ईकेवाईसी (Aadhar OTP Ekyc) कैसे करें :

बता दें कि अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना  का लाभ ले रहे हैं तो आपको अपना ऑनलाइन आधार केवाईसी कराना बहुत जरूरी हो गया है।  अगर आपने यह नहीं करवाया तो आप की किस्त रुक सकती है आपके खाते में पैसे नहीं आएंगे और यह काम आप अपने किसी निकटतम जन सेवा केंद्र से जाकर करवा ले या आप अपने मोबाइल फोन से घर बैठे कर सकते हैं तो चलिए बताते हैं कि आपको करना क्या है

सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में ब्राउज़र को ओपन करके गूगल में https://www.pmkisan.gov.in टाइप करके सर्च पर क्लिक करना है

>> अब आपके सामने पीएम किसान सम्मान निधि का सरकारी पोर्टल का होम पेज खुल कर सामने आ जाएगा

>> अब आप पेज में देखेंगे कि फार्मर कॉर्नर (Former Corner) के ऊपर ईकेवाईसी (eKYC)  का बटन दिख रहा होगा आप उस पर क्लिक करें

>> अब आधार ओटीपी ईकेवाईसी (Aadhar OTP Ekyc) मेन्यू में आपको Aadhaar No. बॉक्स में अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालना है और सर्च (Search) पर क्लिक करना है

>> इसके बाद उसी के ठीक सामने आपको अपना वही मोबाइल नंबर डालना है जो आधार कार्ड से लिंक है मोबाइल नंबर डालने के बाद सामने Get Mobile OTP पर क्लिक करें

>>अब आपके मोबाइल पर 4 अंकों का ओटीपी आएगा उस 4 अंक को सामने Enter Mobile OTP वाले बॉक्स में दर्ज करके Submit OTP पर क्लिक कर दें 

>>अब जैसे आप Submit पर क्लिक करेंगे तुरंत ही आपके मोबाइल नंबर पर आधार ओटीपी आएगा जो कि 6 अंकों का होगा और नीचे आधार ओटीपी वाले बॉक्स में उस ओटीपी को डालकर दुबारा Submit पर क्लिक कर दें

>>अब आपको उसी पेज पर ऊपर एक हरे रंग की पट्टी में मैसेज आएगा और उसमें लिखा रहेगा Your Aadhar e-KYC Successfully

अब आपका ऑनलाइन आधार ओटीपी ईकेवाईसी (Aadhar OTP Ekyc) सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा। अब आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि समय-समय पर मिलती रहेगी।

यह भी पढ़ें – Optical Illusion : अगर आंखों में दम है तो बताइए आपने इन 4 तस्वीरों में क्या-क्या देखा, इन तस्वीरों को देखने के बाद आपकी आंखें खा जायेंगी धोखा

इस लेख में सारी जानकारी मिली हुई सूचना के अनुसार पर दी गई है। अगर आपको इस जानकारी से जुड़ी कोई भी समस्या होती है तो आप सरकारी वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। ब्रेकिंग न्यूज़ इन हिंदी आपके किसी भी समस्या और शिकायत के लिए जिम्मेदार नहीं है। अगर आपको इस जानकारी में कुछ गलतियां नजर आती है तो  तो कृपया कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बतायें। तथा हमसे जुड़ने के लिए पोस्ट के नीचे दिए गए बटन पर जाकर हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कीजिए तथा फेसबुक पेज को फॉलो कीजिए। जिससे हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके पास तुरंत पहुंच जाये।

स साइट्स पर हमारी टीम कड़ी मेहनत करके आपके लिए नयी-नयी जानकारी अपडेट जैसे- सरकारी योजना, बिज़नेस, लाइफ-स्टाइल, अपराधिक मामले, सेहत ,बैंकिंग न्यूज़, देश-विदेश, ब्रेकिंग न्यूज़, ऑनलाइन जॉब, वर्क फ्रॉम होम, पैसा कैसे कमाएं, और ऐसी कई महत्वपूर्ण जानकारी अपडेट करती रहती है। 

आपको ये जानकारी कैसी लगी नीचे टिप्पणी में अपनी राय लिखिए और इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये और भी ऐसी ताज़ी अपडेट्स पाने के लिए हमें follow कीजिये।  

Follow on Facebook 

Follow on Telegram

4 Comments

  1. Bwer Company is a top supplier of weighbridge truck scales in Iraq, providing a complete range of solutions for accurate vehicle load measurement. Their services cover every aspect of truck scales, from truck scale installation and maintenance to calibration and repair. Bwer Company offers commercial truck scales, industrial truck scales, and axle weighbridge systems, tailored to meet the demands of heavy-duty applications. Bwer Company’s electronic truck scales and digital truck scales incorporate advanced technology, ensuring precise and reliable measurements. Their heavy-duty truck scales are engineered for rugged environments, making them suitable for industries such as logistics, agriculture, and construction. Whether you’re looking for truck scales for sale, rental, or lease, Bwer Company provides flexible options to match your needs, including truck scale parts, accessories, and software for enhanced performance. As trusted truck scale manufacturers, Bwer Company offers certified truck scale calibration services, ensuring compliance with industry standards. Their services include truck scale inspection, certification, and repair services, supporting the long-term reliability of your truck scale systems. With a team of experts, Bwer Company ensures seamless truck scale installation and maintenance, keeping your operations running smoothly. For more information on truck scale prices, installation costs, or to learn about their range of weighbridge truck scales and other products, visit Bwer Company’s website at bwerpipes.com.

  2. BWER leads the way in weighbridge technology in Iraq, delivering customized weighing solutions that are accurate, efficient, and ideal for heavy-duty use in any environment.

  3. businessiraq.com – Illuminate Your Path to Iraqi Business Success. Navigate the vibrant Iraqi business ecosystem with confidence using our exhaustive Iraq business directory, powered by detailed online business listings. Stay ahead of the curve with our real-time business news in Iraq, and explore Iraq jobs to find or fill your perfect role. Ready to dive into tenders? Our dedicated directory of tender opportunities puts you at the forefront of procurement. With Businessiraq.com, the Iraqi business landscape is yours to explore and conquer.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *